RSS में मुस्लिमों पर रोक नहीं, माननी पड़ेगी शर्त – मोहन भागवत

MOHAN BHAGWAT

यूपी के वाराणसी प्रवास पर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को आरएसएस की शाखा में मुस्लिमों के आने को लेकर बड़ी बात कही है. दरअसल वाराणसी में अपने 5 दिवसीय प्रवास के दौरान रविवार को सिगरा क्षेत्र के लाजपत नगर में संघ की शाखा में संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे.

शाखा में मौजूद स्वयंसेवकों से उन्होंने संघ की विचारधाराओं को विस्तार करने को लेकर वार्ता की. इस दौरान एक स्वयंसेवक ने संघ प्रमुख से अपने एक मुस्लिम दोस्त को शाखा में लाने की बात पूछी, जिस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. जिसे सुनकर सभी उनकी बातों से सहमत हुए. संघ प्रमुख ने मुस्लिमों के साथ किसी भी जाति और धर्म के लोगो के RSS की शाखा में आने पर रोक न होने की बात कही, लेकिन इसके लिए उन्होंने शर्त भी बताई.

मुस्लिमों को जाने के लिए क्या है शर्त

वाराणसी में रविवार को RSS प्रमुख मोहन भागवत से संवाद के दौरान मौजूद स्वयंसेवकों ने बताया कि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने संघ की शाखा में मुस्लिम और सिख धर्म या अन्य किसी धर्म के लोगो के आने को लेकर कहा कि किसी भी धर्म के लोग संघ की शाखा में आ सकते है, लेकिन इसके लिए राष्ट्र प्रेम और भगवा झंडे का सम्मान उनके दिल में होना चाहिए.

ALSO READ : Trump Tariff: ट्रंप टैरिफ के चार बड़े खतरे, जिससे शेयर बाजार में मची तबाही…

जिन लोगों को अपने राष्ट्र से प्रेम है, जो लोग “भारत माता की जय” बोलने से परहेज ना करे और जो RSS की विचारधारा को माने उन्हें RSS की शाखा में आने के लिए कोई रोक नहीं है. इसके लिए वह चाहे वह किसी भी धर्म से हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. संघ की विचारधारा मानने वाले और खुद को औरंगजेब का वंशज न मानने वाले सभी भारतीयों का RSS की शाखा में स्वागत है.

ALSO READ : हरिशंकर तिवारी के बेटे के घर ED, हेरफेर मामले में हुई छापेमारी…

पांच दिनी प्रवास पर हैं संघ प्रमुख

संघ प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन के प्रवास पर वाराणसी में हैं. इस दौरान उन्होंंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. बीएचयू और आईआईटी में छात्रों से रूबरू हुए. शिक्षकों से भी उनकी लंबी बात हुई.