कानपुर: महीनों से मुस्लिम कर्मचारी का जूठा पानी पी रहे थे पार्षद, शिकायत पर हुआ जमकर हंगामा, मुबीन ने कुबूली तौफीक की बात
यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर नगर निगम मुख्यालय में एक मुस्लिम कर्मचारी काफी महीने से अपना जूठा पानी सभी लोगों को पिलाता था. महिला कर्मचारी ने बताया की नगर निगम के पार्षद कक्ष में कर्मचारी जूठे गिलासों में सभी को पानी पिलाते हैं. एक मुस्लिम कर्मचारी जानबूझकर पहले खुद पानी पीता है और फिर उसे पार्षदों या आने वालों को पीने के लिए देता है. इसका खुलासा होने पर वहां बीजेपी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और अधिकारियों से शिकायत के बाद पार्षद कक्ष में तैनात आरोपी तौफीक समेत 4 कर्मचारी हटा दिए गए.
पूरा मामला कानपुर के मोती झील स्थित नगर निगम मुख्यालय का है. यहां बने पार्षद कक्ष में शहर के सभी पार्षद बैठते हैं. उनके जलपान के लिए 4 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी, जिसमें मोबीन और तौफीक नाम के कर्मचारी भी थे. बीते सोमवार की दोपहर के बाद एक महिला कर्मचारी ने मुबीन से कहा कि तौफीक जूठे बर्तनों में पानी पिलाता है. कभी-कभी वो जानबूझकर बर्तनों को जूठा करता है और तब उसमें लोगों को पानी और चाय पिलाता है. इस बात को जब मुबीन ने अनसुना किया तो महिला कर्मचारी ने पार्षदों से इसकी शिकायत कर दी.
शिकायत के बाद जब पार्षदों ने इस मामले में मुबीन को बुलाकर उससे पूछताछ की तो मुबीन ने कबूल किया कि तौफीक जूठे बर्तनों में पानी पिला देता है. जिसके बाद पार्षदों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान नगर आयुक्त ने शिकायत के बाद तत्काल पार्षद कक्ष में तैनात चारों कर्मचारियों को हटा दिया और आउटसोर्सिंग के आधार पर दो लोगों की तैनाती कर दी.