परवेज मुशर्रफ ने कहा दाऊद पाकिस्तान में ही है, क्यों करें मदद?
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अपने एक बयान में कहा है कि हो सकता है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही लेकिन हम उसे भारत को सौंपने में मदद क्यों करें। आपको बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद 1993 में हुए मुंबई के बम धमाकों में आरोपी है और पिछले कई सालों से भारत से भागकर पाकिस्तान में रह रहा है। इस धमाके में करीब 250 लोग मारे गए थे।
मुशर्रफ के बयान से साफ है कि दाऊद पाकिस्तान में है
परवेज मुशर्रफ के इस बयान से ये साफ हो गया है कि दाऊद पाकिस्तान में ही है लेकिन पाकिस्तान उसे भारत को सौंपना नहीं चाहता है। आपको बता दें कि हमेशा से पाकिस्तान ये कहता आ रहा है कि दाऊद वहां नहीं हैं। जबकि हकीकत यही है कि पाकिस्तान उसे शरद दे रखा है।
Also Read : अध्यक्ष पद के लिए शरद ने ठोंका दावा
भारत में मुसलमानों पर हो रहा है अत्याचार
मुशर्रफ ने भारत पर आरोप लगाया है कि भारत में मुसलमानों को मारा जा रहा है और ऐसे में वो हमसे मदद की उम्मीद कर रहा है। परवेज मुशर्रफ ने अपने बयान में कहा कि भारत में अभी और भी दाऊद पैदा होंगे अगर मुसलमानों पर जुल्म कम नहीं हुआ तो। मुशर्रफ ने कहा कि अगर वे पाकिस्तान के मुखिया होते तो भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से सख्ती से निपटते।
पाकिस्तान करे अलगाववादियों का समर्थन
मुशर्रफ के मुताबिक पाकिस्तान को कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करते रहना चाहिए। आपको बता दें कि पाकिस्तान हमेशा से भारत के साथ दोहरा रवैया अपनाता आ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान से किसी भी तरह की मदद की उम्मीद नहीं की जा सकती है। पाकिस्तान हमेशा इसी फिराक में रहता है कि कब भारत को नींचा दिखाया जाए, लेकिन हमेशा उसे मुंह की खानी पड़ जाती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)