UP: सिपाही को पीछे से मारी गोली, खून से लथपथ पहुंचा घर और तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सिपाही की हत्या किस कारण की गई है।
छुट्टी पर घर आया था सिपाही
दरअसल, मामला सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अलहादादपुर गांव का है, जहां के निवासी सुनील यादव पुत्र अमर बहादुर बाराबंकी जिले के आबकारी विभाग में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात था। शनिवार को वह दो दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर आया था।
खेत से पशुओं के लिए चारा काटने गया था सिपाही
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह सुनील घर से कुछ ही दूरी पर खेत से पशुओं के लिए चारा काटने गया था। करीब 11 बजे के सुनील सिर पर चारा लादकर घर वापस आ रहा था।
घायलावस्था में घर पहुंचा सिपाही
इसी दौरान पहले से किसी ने उसे पीछे से गोली मार दी। गोली उसकी पीठ में लगी और सुनील घायल अवस्था में भागकर घर पहुंचा। शोर सुनकर परिवारजन मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में सिपाही को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ सीओ कादीपुर मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
सीओ सुरेंद्र कुमार के मुताबिक, सिपाही को गोली मारने वाले की पहचान लवकुश पुत्र ओम प्रकाश के रूप में हुई है। हालांकि, हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: IPS अफसरों का तबादला, इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: कानपुर पुलिस लाइन हादसा : टपकती छत बन गई काल; 1 सिपाही की मौत, कई जख्मी
यह भी पढ़ें: यूपी में नहीं थम रहा क्राइम : बलिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, थानेदार निलंबित