यूपी: थाने में फावड़े से हत्या का सामने आया CCTV फुटेज, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब थाने में ही एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस घटना से विभाग में हड़कंप मच गया है।
रानीगंज थाने में हत्या
दरअसल, जनपद के रानीगंज थाने के भीतर मनोरोगी अचानक हमलावर हो गया, पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हुआ। थाने में सो रहे आरोपी मिठाईलाल पर अचानक फावड़े से हमला होते ही मिठाई लाल और उसके बगल में सो रहे उसके भाई-भतीजों ने फावड़े को पकड़ लिया, लेकिन तब तक तीन वार पेट पर पड़ चुके थे। थाने का मुंशी तुरंत कूदकर हमलावर मनोरोगी को काबू करने लगा तब तक बरामदे में रहे पुलिसकर्मी भी पहुंच गए।
घटना थाने में लगे सीसीटीवी में कैद
घायल मिठाईलाल को पुलिस तत्काल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे डॉक्टरों ने प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन फावड़े के तीन वार से उसकी आंत पूरी तरह से फट चुकीं थीं। हालांकि, बाहर से कोई गहरा जख्म नही नजर आ रहा था, सिवाय फावड़े के निशान के। प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में मिठाईलाल ने दम तोड़ दिया। हमले की पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
#प्रतापगढ़ : थाने में फावड़े से हत्या का सामने आया #CCTV फुटेज, मचा हड़कंप@pratapgarhpol @Uppolice #UPPolice pic.twitter.com/peaqtCz72U
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) June 14, 2020
फावड़े से ताबड़तोड़ वार
एसपी ने बताया कि रानीगंज थाने के आमापुर बोर्रा के रहने वाले सगे भाई मेवालाल और मिठाईलाल का जमीनी विवाद में यूपी-112 को फोन किया गया था, जिसके बाद दोनों पक्षो को थाने में दाखिल किया था। एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की आशंका पर स्थानीय लोगों ने पकड़ कर यूपी-112 को सूचना दी और यूपी-112 ने उसे भी पकड़ कर थाने में दाखिल कर दिया। अन्य आरोपी जब गहरी नींद में थे और थाने का मुंशी फाइलों में उलझा था और एक सशस्त्र सिपाही निगरानी करके जैसे ही बाहर निकला कि इंद्रपाल उठा और गमछे को मेज पर रखते हुए फावड़ा उठा लिया और ताबड़तोड़ तीन वार कर दिया।
#प्रतापगढ़ : थाने में फावड़े से हत्या का सामने आया #CCTV फुटेज, मचा हड़कंप@pratapgarhpol @Uppolice #UPPolice pic.twitter.com/efsdNUQppB
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) June 14, 2020
एसपी ने की कार्रवाई
इस घटना के बाद थाने के तीन सिपाहियों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया, तो वहीं सीओ और इंस्पेक्टर रानीगंज की निगरानी की जांच एएसपी पूर्वी सुरेन्द्र द्विवेदी को सौंपी दी है। हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही भी साफ तौर पर देखी जा सकती है कि अगर पुलिस को पता था कि इन्द्रपाल मानसिक रूप से विक्षिप्त था तो उसे अलग लॉकअप में रखना चाहिए था।
#प्रतापगढ़ : थाने में फावड़े से हत्या का सामने आया #CCTV फुटेज, मचा हड़कंप@pratapgarhpol @Uppolice #UPPolice pic.twitter.com/AmYbmq2Rmh
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) June 14, 2020
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: थानेदार ने सिपाही को पीटा, देखें वायरल वीडियो…
यह भी पढ़ें: कुशीनगर: पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: बीमार मां के इलाज के लिए छह महीने से सिपाही मांग रहा था छुट्टी, नहीं मिली तो खाया जहर