यूपी: थाने में फावड़े से हत्या का सामने आया CCTV फुटेज, मचा हड़कंप

0

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब थाने में ही एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस घटना से विभाग में हड़कंप मच गया है।

रानीगंज थाने में हत्या

दरअसल, जनपद के रानीगंज थाने के भीतर मनोरोगी अचानक हमलावर हो गया, पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हुआ। थाने में सो रहे आरोपी मिठाईलाल पर अचानक फावड़े से हमला होते ही मिठाई लाल और उसके बगल में सो रहे उसके भाई-भतीजों ने फावड़े को पकड़ लिया, लेकिन तब तक तीन वार पेट पर पड़ चुके थे। थाने का मुंशी तुरंत कूदकर हमलावर मनोरोगी को काबू करने लगा तब तक बरामदे में रहे पुलिसकर्मी भी पहुंच गए।

घटना थाने में लगे सीसीटीवी में कैद

घायल मिठाईलाल को पुलिस तत्काल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे डॉक्टरों ने प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन फावड़े के तीन वार से उसकी आंत पूरी तरह से फट चुकीं थीं। हालांकि, बाहर से कोई गहरा जख्म नही नजर आ रहा था, सिवाय फावड़े के निशान के। प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में मिठाईलाल ने दम तोड़ दिया। हमले की पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

फावड़े से ताबड़तोड़ वार

एसपी ने बताया कि रानीगंज थाने के आमापुर बोर्रा के रहने वाले सगे भाई मेवालाल और मिठाईलाल का जमीनी विवाद में यूपी-112 को फोन किया गया था, जिसके बाद दोनों पक्षो को थाने में दाखिल किया था। एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की आशंका पर स्थानीय लोगों ने पकड़ कर यूपी-112 को सूचना दी और यूपी-112 ने उसे भी पकड़ कर थाने में दाखिल कर दिया। अन्य आरोपी जब गहरी नींद में थे और थाने का मुंशी फाइलों में उलझा था और एक सशस्त्र सिपाही निगरानी करके जैसे ही बाहर निकला कि इंद्रपाल उठा और गमछे को मेज पर रखते हुए फावड़ा उठा लिया और ताबड़तोड़ तीन वार कर दिया।

एसपी ने की कार्रवाई

इस घटना के बाद थाने के तीन सिपाहियों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया, तो वहीं सीओ और इंस्पेक्टर रानीगंज की निगरानी की जांच एएसपी पूर्वी सुरेन्द्र द्विवेदी को सौंपी दी है। हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही भी साफ तौर पर देखी जा सकती है कि अगर पुलिस को पता था कि इन्द्रपाल मानसिक रूप से विक्षिप्त था तो उसे अलग लॉकअप में रखना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: थानेदार ने सिपाही को पीटा, देखें वायरल वीडियो…

यह भी पढ़ें: कुशीनगर: पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: बीमार मां के इलाज के लिए छह महीने से सिपाही मांग रहा था छुट्टी, नहीं मिली तो खाया जहर

यह भी पढ़ें: यूपी: तीन दर्जन से ज्यादा पुलिस अफसरों का तबादला, कईयों की लगी लॉटरी तो बहुतों की छिन गई कुर्सी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More