मालवाहक मैजिक चालक का हत्यारोपित गिरफ्तार

0

वाराणसी के सारनाथ थाने की पुलिस ने 22 जुलाई को मालवाहक मैजिक वाहन चालक बबलू सोनकर की ईंट, पत्थर और लाठी-डंडे से मारकर हत्या के आरोपित नत्थूलाल सोनकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे पुराना पुल स्थित वरूणा नदी के किनारे से गिरफ्तार किया. नत्थू पुराना पुल का निवासी है.

Also Read : Varanasi में खड़े ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर, दोनों चालकों की मौत

गौरतलब है कि बबलू के पड़ोसी नत्थू सोनकर व लवकुश सोनकर से जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश थी. बबलू रोज की भांति पहड़िया मंडी से मैजिक लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान विरोधियों ने उसे साजिश के तहत पहड़िया स्थित लान के पीछे बुला लिया. खाने-पीने का दौर चला. नशे की स्थिति में पुराने विवाद को लेकर विवाद होने लगा.

पांच लोगों ने किया था हमला

विवाद के दौरान नत्थू, लवकुश, सोएब और उसके साथियों ने ईंट-पत्थर, बटखरा, लाठी-डंडे से मारकर बबलू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस बबलू को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले गई जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बबलू सोनकर पुलकोहना का निवासी था। इस मामले में बबलू की पत्नी गुंजा ने लवकुश, नरीज, अमित, नत्थू सोनकर और शोएब के खिलाफ नामजद रपट दर्ज कराई थी. परिजन और मोहल्ले के लोग हत्यारोपित नत्थू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे. लेकिन पुलिस ने चार माह के बाद नत्थू को गिरफ्तार किया. इस पर नत्थू के परिजन पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More