नगर निगम में मिलेगी मृतक विवेक तिवारी की पत्नी को नौकरी, लिए गए पेपर्स
नगर आयुक्त इन्द्रमषि त्रिपाठी ने सोमवार को विवेक तिवारी के परिवार से मुलाकात की। नगर आयुक्त ने कहा कि मृतक विवेक तिवारी की पत्नी की योग्यता को देखते हुए जो केंद्र रिक्त सेवा के पद जो हैं उसी के अधार पर हम लोग नौकरी देने की कोशिश करेंगे। नगर आयुक्त ने कहा कि मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी की शैक्षिक योग्यता पोस्ट ग्रेजुएशन है।
25 लाख रुपये और नगर निगम में नौकरी देने की घोषणा की गई थी
मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी के सभी दस्तावेजों को ले लिया गया है। नगर निगम सरकारी सेवा योजित करने के लिए मैं गया था उनकी योग्यता को देखते हुए जो पद भी होगा दिए जाने का प्रयास किया जाएगा। आपको बता दें कि विवेक की पत्नी को 25 लाख रुपये और नगर निगम में नौकरी देने की घोषणा की गई थी।
Also Read : दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सरकार करे सख्त कार्रवाई : मायावती
इसके साथ ही विवेक तिवारी के परिजन उनके अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गये थे। विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी ने यूपी सरकार से दोषियों पर कार्रवाई के साथ एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की थी। साथ ही अपने लिए पुलिस विभाग में ही नौकरी की मांग की थी।
मां के नाम से पांच लाख की एफडी जमा की जाएगी
विवेक के परिजनों ने मांगें मानी नहीं जाने तक उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था। सोमवार को मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने सीएम योगी से मुलाकात की। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि मृतक विवेक तिवारी के बच्चों के नाम से 25 लाख का डिपोजिट कराया जाएगा। मां के नाम से पांच लाख की एफडी जमा की जाएगी।
सीएम ने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही कल्पना को योग्यता के अनुसार नौकरी दिए जाने की बात कही गयी है। मृतक विवेक की पत्नी ने कहा राज्य सरकार पर मुझे भरोसा है। रविवार को ही सीएम योगी ने कल्पना तिवारी से फोन पर बात की थी। सीएम योगी ने उनसे बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया था। योगी ने फोन पर कहा उन्हें कहा था कि डिप्टी सीएम के जरिए वह किसी भी तरह की मदद मांग सकती हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)