मुंबई : रेलवे उपनगरीय ट्रेन सेवा शुरू करने को तैयार
महाराष्ट्र सरकार के सभी यात्रियों के लिए उपनगरीय रेलवे को खोलने के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे ने योजना को लागू करने के लिए ज्यादा जानकारी मांगी है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता सुमित ठाकुर और मध्य रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा है कि वे राज्य सरकार के साथ मिलकर इस संबंध में व्यवधानों को समाप्त करने के संबंध में बात करेंगे, क्योंकि यात्री 1 नवंबर से सभी लोकल ट्रेनों को खोले जाने का दबाव बना रहे हैं।
औसत तौर पर देखें, तो करीब 85 लाख यात्री रोजाना आधार पर 3200 ट्रेन सेवाओं का उपयोग करते हैं।
मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) 157 स्टेशनों को मिलाकर 390 किलोमीटर तक फैला हुआ है। इसमें मुंबई के मशहूर डब्बावालों से लेकर रोज घर से ऑफिस जाने वाले यात्रा करते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 80 लाख से अधिक मामले, 24 घंटे में सामने आए 49881 संक्रमित
यह भी पढ़ें: इलेक्शन में उतरे खेसारी लाल ? ‘विधायकी के चुनाव’ का वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: गोरखपुर : सपा के झंडे के रंग में रंगा शौचालय, पार्टी ने सरकार को जमकर कोसा…