आतंकी समझकर पुलिस ने किया गिरफ्तार, सच खुला तो रह गए हैरान
महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस को दो आतंकियों के होने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत अलर्ट जारी कर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरु कर दिया।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आतंकियों को पकड़ तो लिया लेकिन जब उनकी पहचान हुई तो सभी लोग दंग रह गए। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वो एक फिल्म में काम कर रहें हैं और अपने किरदार की वेशभूषा में घूम रहे थे।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सिक्यॉरिटी गार्ड ने फोन कर बताया कि आतंकियों की तरह वेशभूषा वाले 2 लोग इधर-उधर घूम रहे हैं।
इस मामले पर पुलिस का कहना है, ‘पूछताछ के दौरान, उन्होंने हमें बताया कि वे एक शूटिंग दल का हिस्सा हैं और उन्होंने नगर पालिका से एक फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति ली थी। उनसे उस ड्रेस में घूमने के लिए नहीं कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा किया इसलिए हमने कार्रवाई की है।’
मुंबई पुलिस ने लोगों में दहशत फैलाने और शांति भंग करने को लेकर दोनों एक्टरों पर केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2019 में ‘नई पारी’ खेलने को तैयार सचिन तेंदुलकर
यह भी पढ़ें: PoK में चुनाव लड़ने की तैयारी में BJP, ये है खास प्लान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)