भीषण आग से बचने के लिए बालकनी से लटका शख्स, जूझता रहा, फिर गिरकर हुई दर्दनाक मौत, देखें VIDEO
मुंबई के लालबाग इलाके की प्रीमियम रेजिडेंशियल बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। 60 मंजिला इस इमारत के 17 वीं मंजिल से 25 वीं मंजिल तक आग लगी। दूर से ही धुएं का गुब्बारा दिखाई दे रहा था। बिल्डिंग से आग की लपटें निकल रही थी।
मुंबई की 60 मंजिला लग्जरी रेजिडेंशियल बिल्डिंग के 19वें माले पर लगी भीषण आग, एक की मौत, घटना का दर्दनाक वीडियो आया सामने,
वीडियो में धुएं का गुबार देखा जा सकता है,
दमकल की 12 गाड़ियां और 7 जेटी मौके पर हैं,#mumbailocal #avighna #fire #avighnatower #curryroad #बेकार_से_पत्रकार pic.twitter.com/ZvTQnzHVHG— KNN Media (@_knnNews) October 22, 2021
जैसे ही बिल्डिंग में आग लगने की खबर मिली, मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश में जुट गई। इस घटना के कुछ वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें बिल्डिंग से धुंआ निकलता दिख रहा है।
मुंबई के करी रोड के अविग्न 60 मंज़िला इमारत में भीषण आग लगी है। कई लोगों के फंसे होने की जानकारी है, उनका रेस्क्यू आपरेशन जारी है। #mumbaifire #Lowerparelfire #Curreyroadfire #Avignaparkfire #Mumbai pic.twitter.com/kcBt7juuJw
— Rahul Pandey (@scriberahul) October 22, 2021
वहीं आग की लपटों के बीच एक खौफनाक वीडियो भी सामना आया है जहां एक शख्स आग से बचने के लिए बालकनी से लटकता हुआ दिखाई दे रहा है और फिर नीचे गिर जाता है। बाद में जानकारी मिली की उसकी मौत हो गई है।
यहां देखें दर्दनाक वीडियो-
साउथ मुंबई के करी रोड इलाके में एक 60 मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। एक शख्स आग से बचने के लिए 19वें फ्लोर की ग्रिल से 10 मिनट तक लटका रहा। इस बीच उसका हाथ छूट गया और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई।#mumbaifire #fire #mumbai @CMOMaharashtra @MumbaiPolice pic.twitter.com/r6Gs0zQ5E1
— Monu Lodhi (@monu_lodh) October 22, 2021
मृतक शख्स का नाम अरुण था और उम्र सिर्फ तीस साल थी। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ फ्लैट्स का इंटीरियर काम चल रहा था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बिल्डिंग के पास और भी आवासीय इमारतें हैं।
मुंबई के लालबाग इलाके में 60 मंजिला बिल्डिंग के 19वें मंजिले पर भीषण आग लगी है, आग में 100 से ज्यादा लोग फंसे हैं, फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां आग बुझा रही हैं। #Mumbai #MumbaiFire pic.twitter.com/fqAa3P4zoB
— Abhijeet Sharma (@abhijeetSlive) October 22, 2021
ऐसे में चिंता इस बात की है कि अगर आग को जल्द से जल्द नहीं बुझाया गया तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। इस इमारत का नाम ‘अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट’ है। इसमें कई बड़े बिजनेसमैन रहते हैं।
यह भी पढ़ें: आगरा : लेडी कांस्टेबल का इस्तीफा मंजूर, अब मॉडलिंग करेंगी रिवॉल्वर रानी !
यह भी पढ़ें: बर्थडे केक काट रही थी हॉलीवुड एक्ट्रेस, अचानक बालों में लगी आग, सामने आया हादसे का Video