मुंबई इंडियंस को मिला नया बॉलिंग कोच, इनको मिली नई जिम्मेदारी…
IPL 2025 : इस IPL सीजन में मुंबई ने अपनी टीम में कई अहम् बदलाव किए हैं. इसी कड़ी में अब मुंबई ने टीम के लिए नया बॉलिंग कोच नियुक्ति किया है. इस बार मुंबई इंडियंस ने भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे को मौका दिया है. वे अब टीम के नए कोच बन गए हैं. इससे पहले टीम में महेला जयवर्धने को भी अहम् जिम्मेदारी मिली थी. वे टीम के हेड कोच हैं. पारस टी20 विश्व कप 2024 के दौरान टीम इंडिया के साथ थे.
MI ने वेबसाइट के जरिए दी जानकारी…
बता दें कि, मुंबई इंडियंस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बताया कि पारस को बॉलिंग कोच बनाया गया है. मुंबई के लसिथ मलिंगा भी हैं. मलिंगा के साथ पारस के आने से कोचिंग स्टाफ काफी मजबूत हो गया है. पारस इससे पहले भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. उनका क्रिकेट करियर भी अच्छा रहा है. पारस मुंबई के लिए घरेलू मैचों में राइम-आर्म मीडियम पेसर की भूमिका निभाते थे.
ALSO READ : दक्षिणमुखी काले हनुमानजी के दर्शन को लगी कतार, शरद पूर्णिमा पर खुलता है मंदिर का पट
टी-20 विश्वकप टीम का रहे हैं हिस्सा…
गौरतलब है कि पारस का क्रिकेट करियर ज्यादा लम्बा नहीं रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले. पारस ने फर्स्ट क्लास मैचों में 284 विकेट झटके हैं. वे 105 पारियों में 1665 रन भी बना चुके हैं. पारस ने लिस्ट ए के 83 मैचों में 111 विकेट लिए हैं. वे अपने क्रिकेट करियर के बाद कोच की भूमिका में आ गए.
ALSO READ: सावधान ! Incognito Mode में भी सेव हो रही है हिस्ट्री, जानें कैसे करें डिलीट ?
मुंबई इंडियंस के हेड कोच है महेला जयवर्धने …
मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा था लेकिन इससे पहले टीम दमदार प्रदर्शन कर चुकी है. मुंबई ने अगले सीजन से ठीक पहले महेला जयवर्धने को हेड कोच बना दिया. अब वह टीम के कप्तान भी बदल सकती है.