भारी बारिश से मुंबई की रफ्तार थमी, गुजरात में भी हालात असामान्य

0

मुंबई में भारी बारिश का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में हुई तेज बारिश से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है। मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में तेज बारिश जारी है। इस कारण मायानगरी थम सी गई है। मुबंई-गोवा राजमार्ग पर तेज़ बारिश, यातायात हुआ बाधित।

कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है जिसके कारण मुंबई की रफ्तार रुक सी गई है। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के कई हिस्सों में जलभराव से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

भूस्खलन की घटना आई सामने-

मौसम विभाग के मुताबिक 4 से 5 अगस्त तक, विशेष रूप से कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के कई अन्य इलाकों में भारी रेड अलर्ट जारी है।

महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से मुंबई-गोवा हाइवे पर रायगढ़ में भूस्खलन की घटना सामने आई है। इस मार्ग पर फिलहाल यातायात बाधित है।

हाई-अलर्ट पर गुजरात-

पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण गुजरात के कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में गुजरात के लोगों को बारिश की मार झेलनी पड़ सकती है।

गुजरात को अगले 5 दिनों तक हाई अलर्ट पर रखा गया है। वड़ोदरा में भी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिसवाले ने इस तरह बचाई मासूम की जान, हर तरफ हो रही वाहवाही

यह भी पढ़ें: ख़राब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More