मुंबई: फार्च्यून होटल में आग, बाल-बाल बचे 30 डॉक्टर
महाराष्ट्र में मुंबई के मरीन लाइंस इलाके में स्थित होटल फार्च्यून में बीती रात आग लग गई। इस आग में करीब 30 डॉक्टर बाल-बाल बच गए। ये सभी डॉक्टर जेजे अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की 10 से 12 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। सभी डॉक्टरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हालांकि होटल में आग किस वजह से लगी अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
आग लगने की खबर जैसे ही फायर ब्रिगेड को मिली, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया। हालांकि इस पूरी घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
आपको बता दें कि इस होटल में जे. जे. हॉस्पिटल के 25 रेजिडेंट डॉक्टर मौजूद थे। इन सभी डॉक्टरों को फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
होटल में कई ऐसे भी लोग थे जिन्हें क्वारंटाइन किया गया था। उन्हें भी फायर ब्रिगेड ने लैडर कि मदद से रेस्क्यू किया गया।
यह भी पढ़ें: गर्मी के तीखे तेवर- 28 मई तक लू का कहर, फिर आगे बारिश
यह भी पढ़ें: ममता के आगे क्या दिलीप घोष चला पायेंगे अपना चुनावी दांव?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]