मुम्बई CST ओवर ब्रिज हादसा: आखिर छह मौतों का जिम्मेदार कौन?
मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया।फुटओवर ब्रिज (Mumbai Footover Bridge Collapse) गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 33 घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस समेत राहत बचाव टीम मौके पर पहुँच गयी और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं जानकारी होते ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी दुर्घटना स्थल पर पहुँच गये और इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिवार को पांच पांच लाख की आर्थिक मदद व घायलों को 50 हजार रुपये समेत इलाज करवाने की सहायता का एलान किया।
आखिर कौन जिम्मेदार:
इस हादसे के बाद जहाँ सीएम फडणवीस ने इसकी उच्चस्तरीय जांच के आदेश देते हुए सख्ती से कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, वहीं जिम्मेदार विभाग मामले में अपनी अपनी जिम्मेदारी लेने से आना कानी कर रहे हैं।
मामले में जब रेलवे विभाग से पूछा गया तो जवाब में उन्होंने आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरू कर दिया था। हादसे पर रेलवे का जवाब था कि ये ओवरब्रिज बीएमसी का था, हम पीड़ितों के लिए अपना सहयोग कर रहे हैं।
रेलवे और बीएमसी एक दूसरे पर लगा रहीं आरोप:
सेंट्रल रेलवे के डीआरएम डीके शर्मा के अनुसार, जिस ब्रिज के गिरने से यह हादसा हुआ उसकी देखरेख का काम बीएमसी करती है। उन्होंने बताया कि ब्रिज का निर्माण कार्य रेलवे ने कराया था, लेकिन रखरखाव की जिम्मेदारी बीएमसी की ही थी।
वहीं दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने को लेकर बीएमसी और रेलवे में झगड़ा भी हुआ और आखिर में मुख्यमंत्री ने सामने आकर कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। गौरतलब है कि बीएमसी और रेलवे के इस आरोप प्रत्यारोप की जाँच भी होनी बनती है।
ये भी पढ़ें: तो क्या अपराध धोने के लिए BJP में शामिल हुए कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन!
मंत्री विनोद तावडे़ से उजागर हुई लापरवाही:
वहीं मंत्री विनोद तावड़े ने कहा, ‘ब्रिज का एक स्लैब गिरा है। रेलवे और बीएमसी इसकी मेंटनेंस के बारे में जांच करेंगे। ब्रिज खराब कंडीशन में नहीं था, इसमें छोटी-मोटी रिपेयरिंग की जरूरत थी, जोकि जारी थी। काम पूरा नहीं हुआ फिर भी इसे चालू रखा गया था, इसके बारे में भी जांच की जाएगी।’ उनके इस बयान से लापरवाही साफ़ उजागर हो गयी है, जांच उनको दी गयी जो खुद एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं मंत्री जिसे छोटी मोटी रिपेयरिंग बता रहे हैं, उसके गिरने से छ लोगों की मौत हो गयी और 33 घायल हो गये हैं।
दुर्घटना के बाद पीएम समेत पक्ष विपक्ष के बयान:
कांग्रेस का बयान: इस मामले में कांग्रेस ने मुंबई में फुटओवर पुल के ढहने की घटना पर दुख जताया और कहा कि बार-बार हो रहे इस तरह के हादसों की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल को इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाए।
भाजपा विधायक राज पुरोहित ने कहा कि यह दुखद घटना है। इस पुल की जांच के दौरान प्रमाणपत्र देने वाले इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए। महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि रेलवे और बीएमसी इस हादसे की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि पुल की हालत खराब नहीं थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुंबई फुट ओवरब्रिज दुर्घटना से काफी दुख पहुंचा है। मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मेरी कामना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। महाराष्ट्र सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने की पूरी कोशिश में जुटी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)