मुलायम सिंह यादव को याद आई 33 साल पुरानी दोस्ती, आजम के लिए करेंगे ये काम
सुष्मिता-
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सपा सांसद आजम खां और अपनी 33 साल पुरानी दोस्ती याद आई है जिसके लिए उन्होंने अब वह एक बड़ा काम करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि करीब दो वर्ष के बाद लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करने जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये प्रेस कॉन्फ्रेंस मंगलवार एक बजे होनी है। बता दें, इन दिनों आजम खां पर रामपुर में कई मुकदमें दर्ज हो चुके हैं, इतना ही नहीं उन्हें भूमाफिया भी घोषित किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव ने आजम खां के बचाव में ये प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है।
आजम खां के लिए आगे आए मुलायम सिंह यादव
सपा सांसद आजम खां के खिलाफ लूटपाट से लेकर जमीन हड़पने सहित 76 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। ऐसे में आजम खां पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। आजम खां को परेशानियों से बचाने के लिए उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य तंजीम फातिमा उतर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि तंजीम फातिमा ने इस संबंध में सपा संरक्षक से मुलाकात की थी। उन्होंने इस मसले पर अपने पति को बचाने की गुहार लगाई है।
कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी में इस विषय पर मंथन हुआ और खुद मुलायम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की अपील की गई थी। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव उनका बचाव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: काशीवासियों के साथ अपना जन्मदिन मना सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियां तेज
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और आजम खां की दोस्ती करीब 33 साल पुरानी है। 1992 में जब मुलायम सिंह ने जनता दल से नाता तोड़ कर समाजवादी पार्टी का गठन किया तो आजम खां मजबूती से उनके साथ खड़े रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)