अगर छोटों के साथ हो रहा है अन्याय तो करो विरोध : मुलायम
एक बार पुन: भाई शिवपाल (Shivpal) यादव के मंच पर साथ नजर आए सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव।डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भाई शिवपाल के साथ मुलायम सिंह यादव मंच साझा करते नजर आए।
मुलायम सिंह ने लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अन्याय का विरोध करो और न्याय का साथ दो, अन्याय छोटा या बड़ा कोई भी हो विरोध करो, अन्याय परिवार में हो, गांव में हो विरोध करो, लोहिया जी ने भी हमेशा न्याय का साथ दिया।
अन्याय के खिलाफ विरोध करना सीखो
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगर तुम्हारे सामने तुम्हारे छोटे या बड़े भाई के साथ अन्याय हो रहा है तो उसका विरोध करो। अन्याय के खिलाफ विरोध करना सीखो, चाहे वो तुम्हारे घर परिवार के साथ हो रहा हो या गांव के साथ अन्याय का विरोध करना चाहिए। शिवपाल यादव ने कहा कि हम कभी भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे। मुलायम सिंह ने कहा कि पूरे देश में लोहिया जी को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। लोहिया का जन्म यूपी में हुआ था। लोहिया की विचारधारा गरीबों के लिए थी, लोहिया जी ने विचारधारा से सबको इकट्ठा किया।
भाई मुलायम का आर्शीवाद हमेशा मेरे साथ है और रहेगा…
हमेशा की तरह इस कार्यक्रम में भी शिवपाल यादव ने कहा कि बड़े भाई मुलायम सिंह का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है। नेता जी मेरे आदर्श है और मैं हमेशा से उनके दिखाए रास्ते और आदर्श पर चलता हूं।
इससे पहले कल यानि गुरुवार को सपा की तरफ से जय प्रकाश नारायण की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। अखिलेश के कार्यक्रम में भाजपा के बागी मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा शामिल हुए थे। दोनों पूर्व मंत्रियों ने भाजपा पर जमकर हमला बोला था। यशवंत सिन्हा ने तो बयानबाजी की सारी हदें पार करते हुए ये तक कह दिया कि मुलायम सिंह जी के साथ काम किया। जेपी को करीब से जाना, लेकिन आज के छुटभैये नेता अपने को तीसमार खाँ समझते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)