करुणानिधि जी मेरे बहुत अच्छे मित्र थे : मुलायम
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने डीएमके प्रमुख करुणानिधि के निधन पर गहरा शोक व्यक्ति किया है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि करुणानिधि जी मेरे बहुत अच्छे मित्र थे जब भी मैं तमिलनाडु जाता था तो खाना उन्हीं के साथ खाता था, चाय भी उन्हीं के साथ पीता था। करुणानिधि जी बहुत ही विद्वान थे। उन्होंने मुझे कई किताबें भेंट की है।
उन्होने कहा कि करुणानिधि जी का सम्मान सिर्फ तमिलनाडु ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। भारतीय राजनीति में युवाओं को करूणानिधि जी से सीखना चाहिए । उनकी किताबें युवाओं को पढ़नी चाहिए।
शाम छह बजकर दस मिनट पर अंतिम सांस ली
बता दें डीएमके अध्यक्ष और आधुनिक समय में द्रविड़ राजनीति के मुखर नेता एम. करूणानिधि का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार शाम चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया। पिछले 11 दिन से अस्पताल मे भर्ती 94 वर्षीय नेता ने शाम छह बजकर दस मिनट पर अंतिम सांस ली।
राज्यसभा सदस्य कनिमोई उनकी पुत्री हैं
तमिलनाडु की राजनीति के करिश्माई व्यक्तित्व वाले नेता का राजनीतिक जीवन करीब सात दशक लंबा रहा। उनके परिवार में दो पत्नियां और छह बच्चे हैं. द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम. के. स्टालिन उनके पुत्र और राज्यसभा सदस्य कनिमोई उनकी पुत्री हैं।
Also Read : लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए करता था ये काम
अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविन्दन सेल्वाराज की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय कलैनार एम. करूणानिधि का सात अगस्त, 2018 को शाम छह बजकर दस मिनट पर निधन हो गया। डॉक्टरों और नर्सों की हमारी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
तमिलवासियों का दुख साझा करते हैं
विज्ञप्ति के अनुसार,‘हम भारत के कद्दावर नेताओं में से एक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और परिवार के सदस्यों तथा दुनिया भर में बसे तमिलवासियों का दुख साझा करते हैं। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया है,‘श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। “कलैनार” के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)