फिर बिगड़ी मुलायम सिंह की तबियत, अस्पताल में दोबारा भर्ती
समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पेट में दर्द की शिकायत के बाद रविवार देर रात मेदांता अस्पताल में वापस भर्ती कराया गया।
मुलायम को पिछले पांच दिनों में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। इससे पहले उन्हें बुधवार को यहां भर्ती कराया गया था और शनिवार को ही उन्हें छुट्टी दी गई थी।
हालत स्थिर हैं-
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने कहा, ‘उनकी आंतों में सूजन है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर हैं और उन्हें जल्द ही स्वस्थ हो जाना चाहिए। गैस्ट्रो-सर्जन उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।’
शिवपाल ने कहा- ठीक हैं नेता जी–
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम के स्वास्थ के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करने का आग्रह किया।
मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ‘नेता जी का स्वास्थ्य ठीक है और उनके समर्थक उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करें।’
यह भी पढ़ें: नहीं सुधर रही मुलायम सिंह की तबियत, आज होगी सर्जरी
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे सीएम योगी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]