28 जुलाई को सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
2019 चुनाव की नजदीकियों ने चुनावी सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। इसी के साथ ही सभी दलों की रैलियों, सभाओं व बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए वो 2019 के लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।
इसी के चलते 28 जुलाई को राजधानी लखनऊ में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते है।
बैठक में मुलायम भी हो सकते हैं शामिल
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक में गठबंधन के अलावा सीटों को लेकर भी कई फैसले लिए जा सकते हैं।
Also Read : …तो क्या भीड़ से नही पुलिस की मार से हुई अकबर की मौत?
इस बैठक में सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले ही पीएम पद में किसी भी प्रकार की दिलचस्पी न होने की बात कही है।
देश का अगला प्रधानमंत्री भी उत्तर प्रदेश से हो
अखिलेश ने पीएम पद के बारे में बयान में कहा था कि मैं फिर से प्रदेश का सीएम बनना चाहता हूं लेकिन साथ ही चाहता हूं कि अगला प्रधानमंत्री भी उत्तर प्रदेश से ही हो। उन्होंने कहा कि वह खुद एक बार फिर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
मैं इतना बड़ा सपना नहीं देखता
वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, “मैं इतना बड़ा सपना नहीं देखता कि देश का प्रधानमंत्री बन जाऊं। मुझे देश का प्रधानमंत्री नहीं बनना है, मुझे तो सिर्फ एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री ही बनना है और प्रदेश के विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)