जेल में तकलीफों से गुज़र रहा मुख्तार अंसारी
बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का वक्त तकलीफों में गुजर रहा है. मंगलवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए आजमगढ़ के गैंगस्टर कोर्ट में उसकी पेशी हुई तो दो मिनटों में उसने आधा दर्जन शिकायतें गिना डालीं. न्यायाधीशों ने उसे आनलाइन लिखित शिकायत पर विचार करने की बात कही. लिंक फेल होने की वजह से पेशी की अगली तिथि 25 जून तक की गयी है.
यह भी पढ़ें : कई महीनों से लापता थी यह राजकुमारी, अचानक हुईं प्रकट
मुख्तार की दो मिनट की हुई पेशी
आजमगढ़ में गैंगस्टर मामले में मुख्तार समेत विभिन्न जेलों में निरुद्ध उसके गिरोह के पांच अन्य सदस्यों की रिमांड पेशी हुई. गैंगस्टर कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल वर्मा व रवीश कुमार अत्री ने डॉन की रिमांड पेशी के लिए एक दिन पूर्व ही समय मुकर्रर कर दिया था. दिन में 11.45 बजे लिंक जुड़ते ही रिमांड पेशी हुई. दो मिनट तक चली कार्रवाई के बाद फिर 11.47 बजे लिंक फेल हो गया। दो मिनट का मौका मिला तो मुख्तार ने कहा कि घर वालों, मेरे वकील से मिलने नहीं दिया जा रहा है. जेल में टीवी की व्यवस्था नहीं की गई है. जेल में बेहतर क्वालिटि का भोजन नहीं मिल पा रहा है. लिंक फेल होने के कारण रिमांड पेशी की नई तारीख 25 जून निर्धारित कर दी गई. मुख्तार के बाद उसके गैंग के राजन पासी गाजीपुर, श्यामबाबू पासी बुलंद शहर, अभिषेक मिश्रा, उमेश सिंह व राजेंद्र पासी की आजमगढ़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रिमांड पर पेशी हुई. वर्ष 2014 में आजमगढ़ के तरवां थाना अंतर्गत ऐराखुर्द गांव में एक मजदूर की गोली मारकर हत्या की गई थी. उसमें मुख्तार अंसारी को हत्या का षड्यंत्र रचने के लिए 120 बी के तहत नामजद किया गया था. उसी मामले में पुलिस ने मुख्तार समेत नौ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था.
यह भी पढ़ें: चंद्र ग्रहण आज कब से कब तक रहेगा और कहां-कहां दिखेगा ?