Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत में जहर की नहीं हुई पुष्टि
परिवार के लोगों ने लगाया था जहर देने का आरोप, विसरा जांच की रिपोर्ट में खुलासा
Mukhtar Ansari Death: पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की मौत का मामला अब ठंडा पड़ने लगा है. इसी बीच एक खबर यह भी सामने आई है कि मुख्तार की मौत के मामले में जहर की पुष्टि नहीं हुई है. इसके बाद मुख्तार को जेल में जहर दिए जाने का मामला अब शांत होता दिख रहा है. मुख्तार अंसारी की विसरा जांच की गई थी. एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जांच में पता चला कि उसकी मौत जहर देने की वजह से नहीं हुई थी. फिलहाल, न्यायिक जांच टीम को विसरा की रिपोर्ट सौंप दी गई है. मुख्तार के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि उसकी मौत जहर की वजह से हुई है. इसके लिए प्रशासनिक और न्यायिक जांच बैठी थी. अब जांच टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर बड़े अधिकारियों को सौंपेगी.
28 मार्च को हुई थी मौत
गौरतलब है कि बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को इलाज के दौरान बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में मौत हो गई थी. मुख्तार के परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने मुख्तार को खाने में जहर दिया है. इस पर मजिस्ट्रेटी जांच के साथ-साथ न्यायिक जांच के भी आदेश दिए गए थे. वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरो ने हार्ट अटैक से मौत की वजह साफ की थी और विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा था. अब विसरा रिपोर्ट आ गई है. इसमें जहर मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट न्यायिक टीम को भेज दी गई है.
Also Read: Hanuman Jayanti 2024: हनुमान ध्वजायात्रा में उमड़ा आस्था का ज्वार
मुख्तार के परिजनों ने दर्ज नहीं कराया बयान
वहीं, दोनो जांच टीमों ने जेल प्रशासन के साथ साथ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों सहित सभी के बयान दर्ज कर लिए हैं. मुख्तार अंसारी की बैरक की भी जांच की जा चुकी है. अब विसरा रिपोर्ट आने के बाद जांच टीमें रिपोर्ट बनाकर बड़े अधिकारियों को भेजेगी. वहीं, जांच टीम को मुख्तार अंसारी के किसी भी परिजन ने अपना बयान दर्ज नहीं कराया है.