सामने आया मुख्तार के एंबुलेंस का मऊ कनेक्शन, बीजेपी विधायक अलका राय ने उठाए सवाल
मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी सुर्खियों में हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार हरकत में है और उन्हें लाने की कोशिश की जा रही है.
मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) सुर्खियों में हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार हरकत में है और उन्हें लाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच बुधवार को मुख्तार की मोहाली कोर्ट में पेशी के बाद विवाद बढ़ गया है. विवाद उस एंबुलेंस को लेकर है, जिसमें सवार होकर मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) कोर्ट तक पहुंचे थे. बीजेपी विधायक और कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने एंबुलेंस कांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस मामले की शिकायत प्रमुख सचिव से भी की है.
उलझ गई एंबुलेंस की गुत्थी
दरअसल चौबीस घंटे के अंदर ही एंबुलेंस की गुत्थी उलझ गई है. दावा किया गया है कि जिस एंबुलेंस से मुख्तार अंसारी को कोर्ट लाया गया, उसका कनेक्शन मऊ से है. मऊ सदर की डॉक्टर अलका राय के हास्पिटल श्याम संजीवनी के नाम पर एंबुलेंस रजिस्टर्ड है. और इसका नंबर बाराबंकी से जारी किया गया है.
अस्पताल की डॉक्टर अलका राय के मुताबिक साल 2013 में विधायक मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) के प्रतिनिधि ने हॉस्पिटल के नाम से एंबुलेंस संचालित करने के लिए कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे. एंबुलेंस उसके बाद कहां आई ? कहां गई ? इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि एंबुलेंस आखिर कैसे पंजाब पहुंची ? एंबुलेंस को रोपड़ जेल पहुंचाने वाले शख्स और मुख्तार अंसारी के बीच क्या कनेक्शन है ?
अलका राय ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
एंबुलेंस कांड के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है. बीजेपी अब मुख्तार अंसारी और पंजाब सरकार पर हमलावर है. मोहम्मदाबाद से बीजेपी विधायक अलका राय ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी जब न्यायिक हिरासत में हैं तो फिर उन्हें निजी एंबुलेंस इस्तेमाल करने की परमिशन किसने दी है. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस पूरी तरह बुलेट प्रूफ है और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बनवाया गया है. उन्होंने पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांगी है. यही नहीं मऊ सांसद अतुल राय के उस पत्र पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) से अपनी जान का खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि अतुल राय, मुख्तार अंसारी का ही आदमी है. दोनों मिले हुए हैं. मुख्तार अंसारी यूपी ना आ सके, इसलिए पत्र लिखा गया है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)