सबसे अमीर स्पोर्ट्स टीम मालिक मुकेश अंबानी ने गंवाया पहला स्थान
भारत के सबसे अमीर टीम मालिक आज भी हैं मुकेश
नई दिल्ली : मौजूदा आईपीएल चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी Mukesh Ambani ने फोर्ब्स द्वारा जारी की गई सबसे अमीर स्पोर्ट्स टीम मालिकों की सूची में से अपना पहला स्थान गंवा दिया है और अब वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
स्टीव बुल्मर ने उन्हें पछाड़ा
Mukesh Ambani पिछले साल इस सूची में पहले स्थान पर थे, लेकिन इस बार माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बुल्मर ने उन्हें पछाड़ दिया है। बुल्मर एनबीए की टीम लांस एंजेल्स क्लीपर्स के मालिक है। अब वे भारत में नंबर वन पर हैं।
रिलायंस के शेयरों में गिरावट
रिलायंस के शेयरों में गिरावट के बाद भी Mukesh Ambani ने इंग्लैंड फुटबाल क्लब चेल्सी के मालिक रोमान अब्रामोविक, आर्सेनल के मालिक स्टान क्रोएंके और डिएटरिच माटेस्टिच, न्यूयॉर्क रेड बुल्स के मालिक, रेड बुल रेसिंग और स्कडुरेरिया अल्फातुरी के पीछे छोड़ दिया है।
कमाई 36.8 करोड डॉलर
फोर्ब्स ने जब सूची बनाई थी तब Mukesh Ambani की कमाई 36.8 करोड डॉलर थी, जबकि बुल्मर की कमाई 52.7 करोड़ डॉलर थी। फोर्ब्स रियल के मुताबिक इन दोनों की कमाई हालांकि बढ़ी है और यह 53.8 करोड़ डॉलर हो गई है, जबकि बुल्मर की कमाई 65.4 करोड़ डॉलर हो गई है।
मुंबई इंडियंस के मालिक हैं Mukesh Ambani । यह यह अीम आईपीसल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है।
पूर्व माइक्रोसॉफ्ट सीईओ शीर्ष पर
फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक अमेरिकी बास्केटबॉल लीग एनबीए की टीम लॉस एंजेलिस क्लिपर्स के मालिक स्टीव बॉलमर सबसे अमीर शख्सियत हैं। बॉल्मर माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ रह चुके हैं। उनकी कुल आय 52.7 बिलियन डॉलर्स है। फोर्ब्स के मुताबिक पिछले एक साल में बॉल्मर की आय 28 फीसदी बढ़ी है।
मुकेश अंबानी के बाद तीसरे स्थान पर फ्रांसुआ पिनॉ परिवार है। ये परिवार फ्रांस के फुटबॉल क्लब स्टाड रेने एफसी का मालिक है। इनकी नेट वर्थ 27 बिलियन डॉलर्स है। रेने एफसी की टीम फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग ‘लीग 1’ में खेलता है।
इनके अलावा चौथे नंबर पर NBA टीम न्यूयॉर्क रेड बुल्स और फॉर्मुला 1 टीम रेड बुल रेसिंग के मालिक डीटरिच मैटशिट्ज हैं। पॉपुलर एनर्जी ड्रिंक रेड बुल के मालिक मैटशिट्ज की कुल आय 16.5 बिलियन डॉलर है।
यह भी पढ़ें: 30 जून तक रहेगा देश में लॉकडाउन, पढ़ें क्या खुलेंगे-क्या रहेंगे बंद?
यह भी पढ़ें: यूपी ATS और पंजाब पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, वांटेड आतंकी को दबोचा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)