व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ स्टेट डिनर पहुंचे मुकेश अंबानी, तस्वीरों में दिखें कई भारतीय  कारोबारी

0

अमेरिका के राजकीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौतरफा महफिल बटोर रहे हैं। गुरुवार को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के लिए  स्टेट डिनर आयोजित हुआ। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। व्हाइट हाउस में हुए स्टेट डिनर के दौरान पीएम मोदी की कई तस्वीरें सामने आईं। लेकिन इस बीच व्हाइट हाउस से कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिनसे भारत में खलबली मच गई।

दरअसल, व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के लिए आयोजित स्टेट डिनर में भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी भी नजर आ गए। स्टेट डिनर में मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ पहुंचे थे। इसके साथ ही भारतीय कारोबारी आनंद महिंद्रा और भारतीय मूल के गूगल सीईओ सुंदर पिचाई भी स्टेट डिनर में मौजूद रहें। ये सभी कारोबारी पीएम मोदी के साथ स्टेट डिनर में शामिल होने के लिए गए थे।

पीएम मोदी के साथ अच्छा समय बीता…

बता दें, इन दिनों पीएम मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी का ये दौरा 21 जून से 24 जून तक का है। अमेरिका में पीएम मोदी के भव्य स्वागत से लेकर ऑनर तक की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया में अच्छी जगह भी बना रही हैं। दरअसल, पीएम मोदी यहां व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर ले लिए पहुंचे थे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी व अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिकी व्हाइट हाउस में शानदार स्वागत किया। पीएम मोदी के साथ स्टेट डिनर में अमेरिकी राष्ट्रपति ने संबोधन दिया।

जो बाइडन ने अपने संबोधन में कहा- ‘हमें भारत के साथ अपने रिश्ते को और भी आगे लेकर जाना है। हमने पीएम के साथ काफी अच्छा समय बिताया। ये दौर भारत और अमेरिका के बीच संबंधों का नया दौर है। दोनों देशों के लोग इस साझेदारी को नई ताकत देते हैं।’

पीएम मोदी ने डिनर के लिए कहा धन्यवाद

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य स्टेट डिनर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को धन्यवाद कहा। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की मजबूत तस्वीर भी प्रदर्शित की। पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने अपने घर के दरवाजे स्पेशल गेस्ट के तौर पर मेरे लिए खोले। मैंने देखा है कि मेहमाननवाजी से प्रभावित होकर लोग कई बारे गाना भी गाने लगते हैं। काश! मेरे अंदर भी गाने की कला होती तो मैं जरूर गीत सुनाता।’

आगे पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरी यात्रा को बिना किसी परेशानी के सफल बनाने के लिए जो बाइडन ने खुद सारी तैयारियों पर नजर रखी। कल शाम मेरे लिए अपने घर के दरवाजे भी खोले। इसके लिए आपका दिल से धन्यवाद। अमेरिका में रहने वाले भारतियों ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’

शानदार स्टेट डिनर का शानदार मेन्यू

बता दें कि पीएम मोदी के सम्मान में रखे गए स्टेट डिनर का मेन्य भी काफी शानदार था। डिनर के मेन्यू में स्टार्टर के तौर पर मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कोर्न कर्नेल सैलेड, कॉम्प्रेस्ड वॉटरमेलन और टैंगी एवेकैडो सॉस को शामिल किया गया, जबकि मेन कोर्स में स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम, क्रीमी सैफरन इन्फ्यूज रिसोटो को शामिल किया गया। इसके अलावा डेजर्ट के तौर पर क्रिस्प्ड मिलेट केक और समर स्क्वैश को शामिल किया गया।

व्यापार पर केंद्रित है राजकीय दौरा

मगर इस शानदार स्टेट डिनर में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि डिनर में भारतीय कारोबारियों को भी इन्वाइट किया गया था। जबकि डिनर पीएम मोदी की शान में रखा गया था और यह पीएम मोदी का राजकीय दौरा है। ऐसे में इस बात से कई मायने निकाले जा जा रहे हैं। पीएम मोदी के लिए अमेरिकी व्हाइट हाउस में रखे गए स्टेट डिनर में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अरिंदम बागची, आनंद महिंद्रा, डॉ. दीपक मित्तल, सत्या नडेला, अनु नडेला, इंद्रा नूयी, राज नूई, सुन्दर पिचाई जैसे बड़े भारतीय दिग्गज का शामिल होना अपने आप में खास होने का संकेत देता है। यह राजकीय यात्रा व्यापार के संबंधों पर अधिक केंद्रित देखी जा रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More