अंबानी का तोहफा फ्री में ‘जियो स्मार्टफोन’
मुकेश अंबानी ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर से तोहफा देते हुए पूरी दुनिया को चौका दिया है। मुकेश अंबानी ने एक साल पहले जियो लांच करके लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया था उसी तरह से आज यानी 21 जुलाई को सबसे सस्ता स्मार्ट फोन लांच कर सबको अचंभे में डाल दिया है। आप को बता दें कि मुकेश अंबानी ने आज शेयर होल्डर्स को संबोधित करते हुए ये घोषणा की।
इस फोन की कीमत मात्र 500 रुपए रखी गई है। इस इस फोन को पाने की चाहत रखने वालों को 1500 रुपए पहले चुकाने होंगे। ये 15 सौ रुपए तीन साल बाद कंपनी वापस कर देगी। यानी की जियो का ये स्मार्टफोन आप को पूरी तरह से फ्री में दिया जा रहा है। मुकेश अंबानी ने कहा कि 40 सालों में जो उपलब्धि हासिल की है उसका श्रेय अपने पिता और रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी और माता कोकिला बेन को जाता है।
इसे बाद उन्होंने जियो से जुड़ने के लिए लोगों को शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि 170 दिनों में जियो से 10 करोड़ लोग जुड़े। उन्होंने कहा कि भारत में 78 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। इसमें 55 करोड़ फीचर फोन है जिन्हें स्मार्टफोन की सुविधा नहीं मिलती। 15 अगस्त से टेस्टिंग के लिए जियोफोन उपलब्ध होगा। इसकी बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी।
Also read : तेजप्रताप यादव के पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सितंबर में इस फोन की डिलिवरी शुरू होगी। अंबानी ने कहा कि हम हर सप्ताह 50 लाख लोगों तक जियोफोन पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि देश के ज्यादातर फीचर फोन यूजर्स तक यह जियोफोन पहुंचे।
मुकेश अंबानी ने जियोफोन को लेकर ये बड़े ऐलान किए। अल्फान्यूमेरिक कीपैड, 4वे नेविगेशन, कॉम्पैक्ट डिजाइन, फोन कॉन्टैक्ट्स, कॉल हिस्ट्री, 2.4”, QVGA डिस्प्ले, एसडी कार्ड स्लॉट, माइक्रोफोन ऐंड स्पीकर, हेडफोन जैक, रिंगटोन्स, टॉर्चलाइट, एफएम रेडियो।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)