मुहिद्दीन यासीन बने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री, रविवार को ली शपथ

मलेशिया के गृह मामलों के पूर्व मंत्री मुहिद्दीन यासीन ने रविवार को मलेशिया के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुहिद्दीन को महातिर मोहम्मद के 24 फरवरी के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया। महातिर 2018 में हुए आम चुनावों के बाद से पद पर थे।

– मुहिद्दीन पारंपरिक मलय परिधान पहन रखा था और नेशनल पैलेस में मलेशिया के किंग सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह के सामने देश और जनता की सेवा करने का संकल्प लिया।
– मुहिद्दीन यासीन के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।

– इस समारोह में मुहिद्दीन के राजनीतिक सहयोगियों ने भाग लिया।

– 72 वर्षीय मुहिद्दीन ने 2009 से 2015 तक पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की सरकार में उपप्रधानमंत्री के रूप में काम किया था।

– उन्होंने महातिर यासीन के मंत्रिमंडल में गृह मंत्री के रूप में अपनी सेवा दी थी।

यह भी पढ़ें: कर लो आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड, ई-पास का करेगा काम!

यह भी पढ़ें: जाने क्या है आरोग्य सेतु एप, कैसे करता है कोरोना से लड़ने में मदद

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)