Mr. India बनेगें भारतीय सैनिक, नजर नहीं आएंगे फाइटर जेट…
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने एक नया और अत्याधुनिक मेटामैटेरियल विकसित किया है, जो किसी भी इमेजिंग सिस्टम से बचने की क्षमता रखता है. यह मेटामैटेरियल, जिसे “सरफेस क्लोकिंग सिस्टम” भी कहा जाता है, सेना के जवानों, सैन्य गाड़ियों, विमानों और ड्रोन्स को दुश्मनों से बचा सकता है. इस कपड़े का फायदा यह है कि यह राडार, सैटेलाइट, इंफ्रारेड कैमरा, थर्मल इमेजर और अन्य किसी भी प्रकार के सेंसर से पूरी तरह से अज्ञेय रहेगा यानी जो भी इस कपड़े से ढका होगा वह दुश्मन की किसी भी तकनीक के जरिए ट्रैक नहीं किया जा सकेगा.
इस कपड़े के आगे घुटने टेकेगी तकनीकी
यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक है और इसके निर्माण में विदेशी मेटामैटेरियल्स के मुकाबले 6-7 गुना कम लागत आती है. IIT कानपुर के निदेशक प्रो. मनिंद्र अग्रवाल ने इस मेटामैटेरियल का उद्घाटन किया और इसे डिफेंस स्टार्टअप एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया गया, जहां इसे काफी सराहा गया. यदि इस कपड़े का इस्तेमाल सेना की गाड़ियों के कवर, सैनिकों के यूनिफॉर्म या एयरक्राफ्ट कवर में किया जाए तो यह दुश्मन के किसी भी इमेजिंग सिस्टम से छिप सकता है और उनकी तकनीकों को विफल कर सकता है.
Also Read: मुकेश अंबानी का बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर 4.49 लाख की ठगी, एफआईआर
तीन प्रोफेसर ने मिलकर तैयार किया यह कपड़ा
IIT कानपुर के तीन वैज्ञानिकों प्रो. कुमार वैभव श्रीवास्तव, प्रो. एस अनंत रामकृष्णन और प्रो. जे. रामकुमार ने मिलकर इस मेटामैटेरियल को विकसित किया है. इस तकनीक का परीक्षण भारतीय सेना के साथ छह वर्षों से हो रहा था और 2018 में इसके पेटेंट के लिए आवेदन किया गया था, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है. प्रो. कुमार वैभव ने 2010 में इस परियोजना पर काम करना शुरू किया था और इसके बाद इस शोध को अन्य वैज्ञानिकों का सहयोग मिला.
साल 2019 में भारतीय सेना ने ऐसी तकनीक की आवश्यकता महसूस की, जो दुश्मन के राडार से बच सके और इसके बाद इस मेटामैटेरियल का विकास किया गया. यह तकनीक दुश्मन के राडार, सैटेलाइट, इंफ्रारेड कैमरा, ग्राउंड सेंसर और थर्मल इमेजर को धोखा देने की क्षमता रखती है.पूर्व एयर वाइस मार्शल और मेटातत्व कंपनी के एमडी प्रवीण भट्ट ने कहा कि, ”अगर अप्रूवल मिले तो यह मैटेरियल हम भारतीय सेना को एक साल में दे सकते हैं. यह किसी भी तरह के इमेजिंग प्रोसेस को रोकने में सक्षम है.”