पीएम मोदी नाराज हैं क्योंकि ‘गुड मार्निंग’ का जवाब नहीं देते सांसद

0

लोकसभा चुनाव जीतने के साथ ही अपने सांसदों को टेक्नोसेवी बनाने की कोशिशों में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिशों परवान चढ़ती नहीं दिखती। सांसद नरेंद्र मोदी एप्प के जरिए पीएम की ओर से दिए गए संदेश का जवाब नहीं देते। बृहस्पतिवार को संसदीय दल की बैठक में खुद पीएम ने इस आशय की जानकारी देते हुए गहरी नाराजगी जताई।

पीएम मोदी के गुड मार्निंग का जवाब नहीं दे रहे सांसद

उन्होंने कहा कि अन्य संदेशों की तो छोड़िये, चार-पांच सांसदों को छोड़ कर कोई उनके गुड मॉर्निंग का भी जवाब नहीं देता। गौरतलब है कि एक एप्प में सरकार की सभी योजनाओं-नीतियों का न सिर्फ जिक्र होता है, बल्कि इसी एप्प के जरिए सांसदों को विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी दी जाती है।

Also Read : 2019 के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में BJP की तैयारी शुरू

पीएम के संदेश को पढ़ते तक नहीं सांसद

बैठक में मौजूद एक सांसद ने बताया कि इस दौरान पीएम ने तकनीकी के बेहतर इस्तेमाल की सीख देते हुए सांसदों द्वारा बरती जा रही उदासीनता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन सांसदों को गुड मॉर्निंग कहने के अलावा इस एप्प के माध्यम से जरूरी संदेश देते हैं। मगर हालत यह है कि ज्यादातर सांसद इसे पढ़ते तक नहीं। उन्होंने सांसदों से अपने इस व्यवहार में बदलाव लाने की नसीहत दी।

तीन तलाक बिल के महत्व को जनता को समझाएं सांसद

बैठक में पीएम मोदी ने बृहस्पतिवार को ही लोकसभा में पेश किए गए तीन तलाक से संबंधित बिल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नारी सम्मान, स्वाभिमान और अधिकार से जुड़ा यह अहम बिल है। सांसद इस बिल की महत्ता से लोगों के परिचित कराएं।

(साभार-अमर उजाला)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More