MP News: बैतूल में मतदान कर्मियों से भरी बस में लगी आग, EVM और VVPAT मशीनें भी जली
MP News: तीसरे चरण के चुनाव के बाद कल मध्य प्रदेश के बैतूल से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस में आग लग गई. दुर्घनाग्रस्त हुई बस छह मतदान केद्रों से मतदान सामग्री (EVM और VVPAT) और कर्मचारियों को लेकर बैतूल जिला मुख्यालय जा रही थी, उसी समय यह हादसा हुआ है. हालांकि, राहत की बात ये है कि, सभी मतदान कर्मी सुरक्षित है. मतदान सामग्री को लेकर स्थिति की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि, आग लगने के बाद ड्राइवर जलती बस से कूद गया, चुनाव कराकर वापस आ रहे मतदान कर्मियों ने भी जलती बस से कूदकर मुश्किल से जान बचाई.
यह अग्नि हादसा साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच हुआ, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. बस में आग लगने के बाद आठनेर, मुलताई और बैतूल में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौक पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने बस की आग बुझाने के साथ मतदान सामग्री को बाहर निकाला. मतदान कर्मचारियों और ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को लाने के लिए एक अतिरिक्त बस की व्यवस्था की गई, 7 मई को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 9 सीटों पर वोट डाले गए: मुरैना, भिंड (एससी-आरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (एसटी-आरक्षित).
मध्य प्रदेश में 66.12 प्रतिशत हुआ मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे तक राज्य में 66.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी. कल निर्वाचन आयोग अंतिम प्रतिशत की घोषणा करेगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री (भाजपा) शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह (कांग्रेस) सहित 127 उम्मीदवार मैदान में थे. इन सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव में 66.63% मतदान हुआ था, 19 और 26 अप्रैल को राज्य के 29 निर्वाचन क्षेत्रों में से 12 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ. 7 मई को 9 सीटों पर तीसरी चरण में मतदान हुआ और 13 मई को शेष आठ सीटों पर चौथी चरण में मतदान होगा.
Also Read: Horoscope 8 May 2024: मेष, कुंभ और तुला राशि को मिलेगा दुरधरा योग का लाभ
मध्य प्रदेश के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक 72.99 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि भिंड में सबसे कम 52.91 प्रतिशत मतदान हुआ. भोपाल में 60.99 प्रतिशत मतदान हुआ, भोपाल में 69.34 प्रतिशत मतदान हुआ, गुना में 69.34 प्रतिशत मतदान हुआ, ग्वालियर में 58.86 प्रतिशत मतदान हुआ, मुरैना में 55.77 प्रतिशत मतदान हुआ, सागर में 62.06 प्रतिशत मतदान हुआ और विदिशा में 70.35 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना से, शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह ने विदिशा और राजगढ़ से चुनाव लड़े.