राजनीति के इतिहास पहली बार: इस पार्षद ने एक दिन में 3 पार्टियां जॉइन कर हद मचाई, सुबह BSP, दोपहर कांग्रेस और शाम को हुए भाजपाई

0

मध्य प्रदेश के दामोह जिले के नगरीय निकाय चुनाव में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां के पथरिया नगर परिषद में बहुजन समाज पार्टी से नव-निर्वाचित पार्षद सुंदर लाल विश्वकर्मा ने 5 अगस्त, 2022 को कांग्रेस की सदस्यता लेकर नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा और परिषद के 15 पार्षदो में से 8 मत लेकर के विजयी हुए. चौंकाने वाली बात यह है कि विजयी होने के बाद सुंदर लाल ने भाजपा की सदस्यता ले ली. इस तरह से बसपा के सदस्य सुंदर लाल ने एक दिन में तीन पार्टियां बदल डाली और अध्यक्ष बन कर सभी को हैरान कर दिया.

बता दें इस मामले में सुंदर लाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह गंगा की सौगंध ले रहे हैं कि अध्यक्ष के लिए बसपा प्रत्याशी और उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवार को वोट देंगे. ये वीडियो ऋषिकेश का बताया जा रहा था. गौरतलब है कि 5 अगस्त को पथरिया नगर परिषद में होने वाले अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में बदले समीकरणों ने सभी को चौंका दिया. राजनीति के इतिहास पहली बार ऐसा घटनाक्रम सामने आया.

नगर पंचायत पथरिया में भाजपा को जीत को उम्मीद नहीं थी, क्योंकि यहां उसके केवल 4 पार्षद थे. यहां भाजपा को बहुमत के लिए 4 पार्षद और चाहिए थे. 15 में से सबसे ज्यादा 7 पार्षद कांग्रेस के पास थे. माना जा रहा था कि लक्ष्मण ठाकुर का अध्यक्ष बन जाएंगे. लेकिन, बसपा के सुंदर लाल विश्वकर्मा ने लक्ष्मण सिंह से बात की और कांग्रेस में चले गए. उनके कांग्रेस में जाते ही उन्हें अध्यक्ष बनाने की घोषणा भी कर दी गई. हैरानी की बात थी कि सुंदर लाल चुनाव जीत भी गए. जीतने के बाद एक ओर कांग्रेस ने जश्न मनाना शुरू किया तो दूसरी ओर पता चला कि सुंदर लाल ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में चले गए हैं.

कांग्रेस से नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सुंदर लाल विश्वकर्मा की मंत्री गोविंद सिंह और मंत्री भूपेंद्र सिंह से चर्चा हुई और वह भाजपा में शामिल हो गए. इस मामले पर पथरिया से बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि कांग्रेस के सुंदर लाल विश्वकर्मा को अध्यक्ष बनाने की खबर से लोगों में निराशा फैल गई. हमारी पार्टी में सुंदर सिर्फ पार्षद थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें अध्यक्ष बनाकर जनता के साथ धोखा किया है और उनके अध्यक्ष बनने पर कोई खुश नहीं है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More