MP CM Oath Ceremony : शपथ ग्रहण के बाद एमपी के नए सीएम बने मोहन यादव

जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

0

MP CM Oath Ceremony : आज मध्य प्रदेश में संपन्न हुए शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही एमपी को उसका नया सीएम मोहन यादव मिल गया है, मोहन यादव के साथ ही प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम यानी जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी शपथ ग्रहण की है. इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह , जेपी नड्डा समेत अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे. शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेता ने मोहन यादव को सीएम पद के लिए चुना है, वे दक्षिणी उज्जैन से बीजेपी विधायक मोहन यादव एक प्रमुख ओबीसी नेता हैं. उन्हे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के निकटतम सहयोगी मना जाता है.

मोहन यादव ने ली शपथ

सीएम मोहन यादव के शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा स्पीकर नरेंद्र तोमर मौजूद रहे। मोहन यादव ने सीएम के तौर पर शपथ ली, जबकि जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली।नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया.

बीजेपी के दृष्टिकोण में OBC, दलित और ब्राह्मण वोट

साल 2013 में मोहन यादव पहली बार उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने ग थे, इसके बाद उन्होने 2018 और 2023 में विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. शिवराज कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री रहे है, इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान के बाद अब उनको बीजेपी के आलाकमान ने राज्य की सत्ता सौपी है. मोहन यादव (ओबीसी) मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे, वही जगदीश देवड़ा (दलित) और राजेंद्र शुक्ला (ब्राह्मण) का प्रतिनिधित्व करने वाले है. जबकि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के रूप में एक ठाकुर को भी सरकार में जगह दी गई है. नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है.

Also read : सोनभद्र के भाजपा विधायक की विधायकी पर भी लगेगा ग्रहण, जानें वजह

एमपी के डिप्टी सीएम होंगे जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला

बीजेपी छत्तीसगढ़ की सीमा पार भी आदिवासी वोटों पर नज़र रख रही है. पार्टी ने एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 47 सीटों में से 24 पर जीत हासिल की है, बीजेपी ने जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम चुना, जो राज्य की डेमोग्राफिक मेकअप में कम महत्वपूर्ण है. जबकि ब्राह्मण राजेंद्र शुक्ला को दूसरा डिप्टी सीएम बनाया गया है. ऐसा करके बीजेपी ने राज्य में उच्च जाति के मतदाताओं को प्रसन्न करने का समान प्रयास किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More