…यह युवक दे रहा योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती
‘‘अबकी बार योगी सरकार (मिशन यूपी- 2017) यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना है’’। यह उस क्लोज ग्रुप का नाम है जो इन दिनों फेसबुक पर गोरखपुर के भाजपा सांसद महंत योगी आदित्यनाथ के समर्थन के लिए नहीं, बल्कि विरोध के लिए सक्रिय है। इस ग्रुप के माध्यम से बिजनौर का एक युवक विपिन चौधरी फायरब्रांड सांसद को खुलेआम सोशल मीडिया पर चुनौती दे रहा है।
सोशल मीडिया पर कर रहा विरोध
फेसबुक पेज का नाम पढ़ने पर तो योगी आदित्यनाथ के समर्थक पेज जैसा लगता है, लेकिन उसका बैनर फोटो सीधे योगी पर करारा हमला करती है। पेज पर एक अखबार की कटिंग है जिसकी हेडिंग है- ‘यूपी में योगी पर दाव खेलना भारी पड़ेगा’। इस कटिंग में विपिन चौधरी का भी जिक्र है। महंत योगी आदित्यनाथ के कई करीबी समर्थक युवक के इस अभियान को जानते हैं, लेकिन अभी तक उनके तरफ से कोई आपत्ति नहीं आई है।
भ्रम में योगी समर्थक
यूं तो अभी इस ग्रुप से बमुश्किल 3128 (खबर लिखे जाने तक) के करीब लोग जुड़े हुए हैं, लेकिन इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है। योगी समर्थक इस ग्रुप से यह समझकर जुड़ रहे हैं कि यह आदित्यनाथ के प्रचार-प्रसार के लिए बना है। विपिन चौधरी नामक के युवक का दावा है कि उसने एक मुसलमान लड़की से शादी की थी, जिसे भाजपा सांसद के कार्यकर्ता ने गुमराह कर दिया। लेकिन सांसद ने उसकी मदद नहीं की।
पति-पत्नी में जंग
विपिन चौधरी और उनकी कथित पत्नी कुमारी शाहिना का आपस में फेसबुक वार जारी है। इस बीच, चौधरी ने पूरे प्रकरण के लिए योगी बाबा को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर एकतरफा लड़ाई छेड़ दी है। हालांकि युवक विपिन जिस कार्यकर्ता का नाम बता रहा है, उसे अब महंत योगी के यहां से निकाला जा चुका है।
यू-ट्यूब पर भी अभियान
विपिन चौधरी नामक युवक ने यू-ट्यूब के माध्यम से भी सांसद योगी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। उसने बकायदा अपने पूरे दास्तान की वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड किया है। इस वीडियो में विपिन ने सीधे-सीधे महंत आदित्यनाथ पर कई गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि योगी आदित्यनाथ का ‘घर वापसी अभियान’ सिर्फ धोखा है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।