MP में विधायकों का बढ़ा वेतन-भत्ता
भोपाल। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में विधायकों के वेतन को 71 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख 10 हजार रुपये किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गुरुवार को यह संशोधन प्रस्ताव विधानसभा में रखा जाएगा।
राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी और कहा कि विधायक, मुख्यमंत्री, मंत्री, राज्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और विधायकों के वेतन में बढ़ोत्तरी की गई है।
कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, विधायकों का वेतन 71 हजार रुपये से बढ़कर एक लाख 10 हजार रुपये, मुख्यमंत्री का वेतन एक लाख 43 हजार से बढ़कर दो लाख रुपये किया गया है। इसी तरह मंत्रियों को एक लाख 70 हजार रुपये, राज्यमंत्रियों को एक लाख 50 हजार रुपये और विधान सभाध्यक्ष को एक लाख 85 हजार रुपये महीना वेतन मिलेगा। यह वेतन सभी भत्तों को मिलाकर होगा।
कैबिनेट द्वारा विधायकों के वेतन बढ़ाने संबंधी संशोधन प्रस्ताव गुरुवार को विधानसभा में रखा जाएगा। विधानसभा में प्रस्ताव के पारित होने पर विधायकों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।