धूम मचा रहा है सोशल मीडिया पर मोये-मोये…

0

Social Media में कब क्या वायरल हो जाए और ट्रेंड करने लगे इसका किसी को अंदाजा नहीं है.अक्सर यह देखा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तरह-तरह के गाने और डांस वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इसके बाद वो एक ट्रेंड ही बन जाते हैं और फिर उस पर वीडियोज बनाने का सिलसिला ही शुरू हो जाता है. फिलहाल सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर इस समय ‘मोये मोये’ (Moye Moye) काफी चर्चा में है. हर कोई इस पर रील बनाने में लगा हुआ है.

क्या आप जानते हैं कि आखिर ये मोये- मोये’ है क्या, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है?..

आपको बता दें कि ‘Moye Moye’ एक सर्बियाई गीत है.असल में ये गीत ‘मोये मोरे’ (Moye More) है,
लेकिन भारत में इसका उच्चारण ‘मोये मोये’ किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस गाने का क्रेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक से शुरू हुआ और फिर कुछ ही दिनों में यह अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर भी फैल गया. इस गाने ने वैश्विक रूप से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस गाने को सर्बियाई सिंगर और गीतकार तेया डोरा ने गाया है.5.7 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है यह गाना… हालांकि इस गाने का असली नाम ‘मोये मोरे’ या ‘मोये मोये’ नहीं है बल्कि आधिकारिक तौर पर गाने का शीर्षक ‘डेजनम’ (Dzanum) है. जिसे सर्बियाई रैपर स्लोबोदान वेल्कोविक कोबी के सहयोग से तैयार किया गया है जबकि इस गाने में लोका जोवानोविक ने धुन तैयार की है, जो अब लोगों के दिमाग पर छाया हुआ है. यूट्यूब पर इस गाने को 57 मिलियन यानी 5.7 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.

-क्या है गाने का मतलब?…

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्बिया में ‘मोर’ का मतलब ‘दुःस्वप्न’ यानी बुरा सपना होता है. यह गीत अधूरी आकांक्षाओं की पीड़ा, निराशा के बीच एक उज्जवल भविष्य के लिए लगातार संघर्ष और बार-बार आने वाले बुरे सपनों से जूझने, अवसाद को सहन करने और अलग-थलग महसूस करने की कहानी को दर्शाता है. हालांकि इस गाने का मतलब भले ही लोगों न पता हो, लेकिन यह सोशल मीडिया पर सनसनी जरूर बन गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More