बिहार में मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की टक्कर, 3 की मौत
बिहार के बेगूसराय(Begusarai) जिले के बलिया थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक मोटरसाइकिल ने सड़क के किनारे खड़े एक ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनिया गांव के रहने वाले तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बड़ी बलिया से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच सदानंदपुर ढाला के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई।
Also read : भारत और नीदरलैंड्स की वैश्विक मुद्दों पर समान सोच : मोदी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसकी वजह से यह भयावह हादसा हुआ।
बलिया के थाना प्रभारी आर. के. रतन ने बताया कि मृतकों की पहचान लखमिनिया गांव निवासी अमरदीप रजक, संजीत महतो और राजेश साह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)