हरियाणा में माता-पिता एवं बेटे ने किया आत्महत्या, सुसाइड नोट और वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
हरियाणा के जींद के नरवाना के गांव धनौरी में एक दर्दनाक मामला सामने आया है।
हरियाणा के जींद के नरवाना के गांव धनौरी में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। एक मकान में पिता, मां व बेटे का शरीर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया है। ऐसी घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा फैल गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी नरेन्द्र बिजरानिया और एएसपी कुलदीप सिंह वहां पहुंचे और तीनों के शरीर को फंदे से उताकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजवाया है।
एसपी ने दिया दलील
एसपी ने शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने के बाद कहा कि पुलिस ने इस मामले में मृतक के भतीजे नरेश पुत्र बलराज की शिकायत पर जांच करना शुरू कर दिया है। एसपी ने यह भी बताया कि मृतकों की पहचान 48 वर्षीय औम प्रकाश, 45 वर्षी कमलेश व उनका 20 वर्षीय बेटे सोनू के रूप में करवाया गया है। खबरों के मुताबिक तीनों ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट व वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो और सुसाइड नोट पर पुलिस जांच कर रही है कुछ पता चलते ही जल्द कार्यवाही करेगी।
सुसाइड नोट में पुलिस पर उठाई उंगली
आत्महत्या से पहले ओमप्रकाश, उसकी पत्नी कमलेश और 20 वर्ष का बेटा सोनू पुलिस पर उंगली उठाते हुए कई सवाल पूछे है। साथ ही सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं, मेरे माता-पिता कातिल नहीं है। हमलोग को यह नहीं पता नन्हू का मर्डर किसने किया। इतना ही नहीं परिवार के लोगों का भी यही कहना है कि गढी थाना प्रभारी पवन कुमार ने दूसरे गुट के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को झूठे मुकदमे में फसाया था। पीड़ित परिवार ने पुलिस के टॉर्चर करने से तंग आकर यह कदम उठाया।
क्या है पूरा मामला ?
सूत्रों के जानकारी अनुसार 21 नवम्बर को मृतकों के परिवार से मनीराम उर्फ नन्हू नाम का एक व्यक्ति गायब हो गया था। जिसमें गढी पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। पुलिस की जांच के दौरान 29 नवम्बर को नन्हू का लाश बोरी में बंधा हुआ मिला था। ऐसी घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में नन्हू के भाई बलबीर पुत्र ज्ञानी राम निवासी धनौरी की शिकायत पर पीड़ित परिवार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दिया था। उसके बाद पुलिस वालों ने अपने कर्त्तव्य अनुसार जाँच पड़ताल शुरू किया। वही तीनों परिवारजनों के आत्महत्या के बाद परिवार वालों का आरोप है कि गढी पुलिस लगातार पीड़ित परिवार को टॉर्चर करने लगी थी जिससे परेशान होकर मंगलवार रात को औमप्रकाश, कमलेश व सोनू ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन त्याग दिया ।एसपी का कहना है की इस मामले पर जाँच पड़ताल जारी है। कुछ पता चलते ही कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: नए कप्तान रोहित शर्मा बदल सकते हैं इन खिलाडियों का भाग्य! कोहली के कप्तानी में इनके करियर पर लगा प्रश्नचिन्ह
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)