पब्लिसिटी के लिए मां ने अपने बेटे संग किया अश्लील डांस, FIR दर्ज

DCW ने पुलिस को नोटिस भेज FIR दर्ज करने को कहा

0

सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए एक महिला ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं. वायरल वीडियो में महिला अपने 10-12 वर्षीय नाबालिग बेटे के साथ अश्लील डांस करती देखी जा सकती है. इन आपत्तिनजक वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस भेजकर FIR दर्ज करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें- जयमाल के बाद दूल्हे की शक्ल देखकर भड़की दुल्हन, शादी से किया इनकार

मां-बेटे के रिश्ते को किया कलंकित

अश्लील डांस

दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि, ‘इस छोटी उम्र में बच्चे को महिलाओं के साथ अश्लीलता करने और उसे प्रमोट करने की सीख दी जा रही है. साथ ही मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को भी कलंकित किया जा रहा है. ऐसा बेटा आगे चलकर लड़कियों के प्रति कैसी सोच रखेगा? अगर ऐसा ही चलता रहा तो कहीं आगे जाकर उसमें आपराधिक मानसिकता ना उत्पन्न हो जाए इसलिए हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है.’

विवाद बढ़ता देख महिला ने डिलीट किया वीडियो

अश्लील डांस

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार छोटे बच्चे से अश्लील एक्टिंग और गानों पर डांस करवाया जा रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जिसे अब सोशल मीडिया पर उठे बवाल के बाद डिलीट कर दिया गया है. वीडियो बनाने वाली महिला के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 60 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हालांकि DCW ने महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और बच्चे को सही गलत का अंतर समझाने के लिए काउंसलिंग कराने की बात भी कही है.

‘हम महिला आयोग हैं पर गलत का साथ नहीं देंगे’

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘सोशल मीडिया अपनी कला दिखाने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म देता है. लेकिन कुछ लोग लोकप्रियता पाने के लिए शर्मनाक हरकत करने लगते हैं. एक छोटे से 10-12 साल के बच्चों को जहां अच्छी सीख देने की जरूरत होती है, वहां उसकी खुद की मां उसके साथ ऐसे अश्लील वीडियो बना रही है. हम महिला आयोग जरूर हैं, पर इसका मतलब ये नहीं की गलत महिलाओं को भी सपोर्ट करेंगे. उक्त महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है.’

ये भी पढ़ें- थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा, प्रेमी बोला- साहब घर नहीं जाऊंगा प्रेमिका बहुत मारती है; जानिए पूरा मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More