देश की इस मेट्रो का ज्यादातर महिलाएं करेंगी संचालन…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल में कोच्चि मेट्रो रेल का उद्धाटन किया और इसके बाद मेट्रो की सवारी भी की। यह देश की पहली परिवहन प्रणाली है, जिसमें समलैंगिकों के लिए रोजगार आरक्षित है और मेट्रो को ज्यादा महिलाएं ही चलाएंगी।
मोदी ने कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद मेट्रोमैन ई.श्रीधरन के साथ इसकी सवारी की। मोदी ने हजारों की संख्या में मौजूद समर्थकों को संबोधित किया। उन्हें मलयालम में बधाई दी और कोच्चि को ‘अरब सागर की रानी’ कहा।
प्रधानमंत्री ने कहा, “शहर की आबादी बढ़ रही है और इसके 2021 तक 23 लाख होने की संभावना है। इसलिए शहरी बुनियादी ढांचे पर पड़ रहे दबाव से निपटने के लिए एक तीव्र परिवहन प्रणाली जरूरी थी। इससे कोच्चि की आर्थिक विकास दर बढ़ाने में मदद मिलेगी।”
उन्होंने कहा कि इस मेट्रो में आधुनिक संचार आधारित रेल नियंत्रण सांकेतिक प्रणाली लगी हुई है।
मोदी ने कहा, “मेट्रो के डिब्बों से मेक इन इंडिया का विजन झलकता है। इन डिब्बों का निर्माण चेन्नई के पास स्थित एल्सटॉम ऑफ फ्रांस कारखाने में किया गया है।” उन्होंने कहा, “कोच्चि मेट्रो रेल प्रणाली में लगभग 1,000 महिलाओं और 23 समलैंगिकों को रोजगार मिलेगा।”
Also read : मध्य प्रदेश : 24 घंटों में 2 और किसानों ने की आत्महत्या
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने कहा कि कोच्चि मेट्रो का निर्माण 45 महीनों के भीतर पूरा किया गया है, जो सबसे तीव्र गति से पूरी हुई मेट्रो परियोजना है।
इस 13 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन में पलारीवत्तोम से अलुवा तक 22 स्टेशन हैं। आम जनता के लिए मेट्रो सोमवार से सुबह छह बजे से खुल जाएगी। कोच्चि मेट्रो का काम साल 2012 में शुरू हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)