किसी अप्सरा से कम नहीं हैं ये SP, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी शख्स रातों-रात स्टार बन जाता है। सोशल मीडिया के यूजर्स को कब और क्या पसंद आ जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। लेकिन इतना तो तय है कि जब यूजर्स को कुछ पसंद आ जाता है तो उसे वायरल होने में देर नहीं लगती। हर तरफ उसके चर्चे होने लगते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया में एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है। यह तस्वीर एक महिला पुलिस अफसर की है जिसकी बला की खूबसूरती चर्चा की वजह बनी हुई है।
पुलिस अफसर से पहले थीं डॉक्टर
जानकारी के मुताबिक, इस महिला पुलिस अफसर का नाम डॉक्टर अनूस मसूद चौधरी है। ये पाकिस्तान की पहली महिला एएसपी हैं। मौजूदा समय में डॉक्टर अनूस मसूद चौधरी लाहौर की एसपी हैं। खबर के मुताबिक, पुलिस की नौकरी ज्वाइन करने से पहले अनूस मसूद चौधरी डॉक्टर थीं। इन्हें मेडिसिन में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है।
Also Read : हरियाणा मंत्री : ‘बदल दीजिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम’
पुलिस की नौकरी की शुरुआत में इनकी नियुक्ति लाहौर में हुई थी लेकिन बाद में इनका ट्रांसफर एबटाबाद कर दिया गया। एक पाकिस्तानी लाउंज वेबसाइट के मुताबिक, एसपी डॉक्टर अनूस मसूद चौधरी पेशावर से पहली महिला हैं जिन्होंने सीसीएस परीक्षा 2011 में 40वें कॉमन बैच में पास की। फिलहाल अनूस क्राइम इन्वेस्टिगेशन विभाग में तैनात हैं। डॉ. अनूस पश्तून हैं।
…मेरी पर्सनैलिटी को सूट करती है वर्दी
डॉक्टर अनूस मसूद चौधरी बताती हैं कि जब उन्होंने पुलिस सर्विस ज्वाइन करने की बात अपने परिजनों को बताई तो किसी भी तरह की कोई आपत्ति नहीं जताई गयी। उन्होंने बताया कि सीएसएस करना और पाकिस्तान में रहना मेरा फैसला था। उनका कहना है कि पुलिस सर्विस एक डिफरेंट जॉब है और मैं हमेशा से यूनीफॉर्म जॉब करना चाहती थी। पुलिस की जॉब काफी चैलेंजिंग है इसमें विविधताएं हैं और मेरी पर्सनैलिटी को ये सूट भी करती हैं। डॉक्टर अनूस मसूद चौधरी ये मानती है कि अगर किसी डिपार्टमेंट में सुधार करना चाहते हैं तो वहां महिला कर्मियों की तैनाती कर देनी चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)