Moscow Attack: मॉस्को में ISIS ने खेला मौत का घिनौना खेल

आतंकी हमले में 60 की मौत 145 से अधिक लोग घायल

0

Moscow Attack: शुक्रवार को रूस की राजधानी मॉस्को में आतंकियों ने मौत का तांडव खेला है, जानकारी के मुताबिक, मॉस्को में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान बड़ी संख्या में आए बंदूकधारियों ने लोगों अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में 60 लोगों की मौत और 145 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे है. वही मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, मॉस्को में हुए इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया यानी आईएसआईएस ने ली है.

दो दशकों में रूस का सबसे भीषण आतंकी हमला

मॉस्को हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आईएसआईएस ने बयान में कहा है कि, ”मास्को के बाहरी इलाके में स्थित क्रोकस सिटी हॉल में हमारे लड़ाकों ने हमला किया. इसके बाद वे सुरक्षित अपने ठिकानों पर लौट आए हैं. हमले के दौरान समारोह स्थल की इमारत में आग लग गई. कुछ दिन पहले ही देश में हुए चुनाव में जीत हासिल कर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सत्ता पर अपनी पकड़ को और मजबूत किया था. ”

यह रूस में पिछले दो दशक में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, हमले को मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने “बहुत बड़ी त्रासदी” बताया है. रूस की सर्वोच्च जांच एजेंसी ने गोलीबारी और विस्फोट की घटना को आतंकवादी हमला बताया है और इसकी जांच शुरू कर दी है. रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (FSS) ने कहा कि, गोलीबारी की इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रूसी मीडिया के अनुसार, रूसी राजधानी के पश्चिमी भाग में क्रोकस सिटी हॉल में गोलीबारी हुई. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गये हादसे के वीडियो में इमारत के ऊपर काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता दिखता है. यह हमला उस समय हुआ जब क्रोकस सिटी हॉल में पिकनिक नामक रूसी रॉक बैंड के एक संगीत कार्यक्रम में लोगों की भीड़ जमा हुई थी, इस हॉल में 6,000 से अधिक व्यक्तियों को बैठने की क्षमता है.

मॉस्को हमले की पीएम मोदी ने की निंदा

मॉस्को में हुए हमले की निंदा करते हुए पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ‘हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. भारत दुख की इस घड़ी में रूस की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.’

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More