CHS Admission News : बनारस के इस स्कूल में एडमिशन के लिए 70 हजार से अधिक छात्रों ने किया एप्लाई

0

बीएचयू से सबंधित विद्यालय सेंट्रल हिंदू स्कूल (सीएचएस) ब्वायज और गर्ल्स में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं में दाखिले के लिए अब तक 70 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं. बता दें कि कमच्छा स्थित सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल में 237 सीट और गुरुबाग स्थित गर्ल्स स्कूल में 110 सीटों पर दाखिले होंगे. इस तरह से औसत निकाला जाय तो प्रति सीट 200 छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा रहेगी.

Also Read : बाबा विश्वनाथ के रंग खेलने के साथ कल से काशी में हो जाएगा होली का आगाज

बेहद जटिल होती है प्रवेश प्रक्रिया

हर वर्ष सीएचएस में एडमिशन के लिये छात्रों को प्रवेश परीक्षा में बैठना होता है. परीक्षा का प्रारूप भी कठिन बताया जाता है. वहीं छात्रों की संख्या के कारण मेरिट अंक में इजाफा देखने को मिलता है. बता दें कि बनारस में किसी भी स्कूल में एडमिशन लेने के लिये इतनी मशक्कत नहीं करनी पड़ती जितना की छात्रों को सीएचएस में पढ़ने के लिये करनी होती है. प्रदेश समेत आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले छात्र भी सीएचएस का फार्म भरते हैं.

20 मार्च को है फार्म भरने की अंतिम तिथि

बीएचयू बोर्ड की देखरेख में सीएचएस स्कूल में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए 20 फरवरी से ही ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हुई है. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है. अभी तक की जानकारी के अनुसार सेंट्रल हिंदू बॉयज के लिए करीब 40 हजार और गर्ल्स स्कूल के लिए तीस हजार आवेदन आए हैं. इसके अलावा कक्षा छह में आवेदन के लिए भी 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है.

वर्ष 2023 में सवा लाख छात्रों ने किया था आवेदन

साल 2023 में सीएचएस में 6वीं, 9वीं और 11वीं में दाखिले के लिए पिछले साल कुल मिलाकर सवा लाख से अधिक आवेदन आए थे. इसमें कक्षा छह के लिए 39730, नौवीं के लिए 47534 जबकि कक्षा 11वीं के लिए 50 हजार आवेदन आए थे. वहीं प्रवेश परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कराया गया था. इस वर्ष भी 1 लाख तक फार्म डाले जाने की संभावना है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More