पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक, देश में लगाए जाएंगे 1500 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट

प्लांट के जरिए 4 लाख से अधिक ऑक्सीजेनटेड बिस्तरों को सपोर्ट मिलेगा

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में ऑक्सीजन के मौजूदा स्टॉक और इसकी वृद्धि को लेकर बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। वर्चुअली आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री ने पीएमकेयर्स के तहत पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के इंस्टालेशन का भी जायजा लिया। बैठक में पीएम मोदी ने बताया, ‘देशभर में 1500 से अधिक PSA ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है। पीएम केयर्स द्वारा दिए गए PSA ऑक्सीजन प्लांट के जरिए 4 लाख से अधिक ऑक्सीजेनटेड बिस्तरों को सपोर्ट मिलेगा।’

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना के साथ अब जीका वायरस के मामले आए सामने, 13 सैंपल मिले पॉजिटिव

कोरोना महामारी की तीसरी लहर से पहले सरकार ने देश में ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए बड़ा प्लान बनाया है। इस क्रम में आक्सीजन का उत्पादन और सप्लाई से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जितनी जल्द हो सके इन प्लांटों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित किया जाए।

दूसरी लहर में हुई थी ऑक्सीजन की किल्लत

हाल में ही देश ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत समेत अस्पताल व तमाम मेडिकल उपकरणों की कमी को झेला है। अब दोबारा ऐसा न हो इसलिए महामारी की तीसरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने यह समीक्षा बैठक बुलाई। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर लापरवाही पर चिंता व्यक्त की और कहा कि एक छोटी सी गलती के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं और महामारी से लड़ाई कमजोर पड़ सकती है।

26 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने शीर्ष अधिकारियों के साथ देशभर में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान व कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की थी। वैक्सीनेशन अभियान की गति पर प्रधानमंत्री ने संतुष्टि व्यक्त किया था। अप्रैल के अंतिम दो सप्ताह व मई के शुरुआत में मेडिकल आक्सीजन की किल्लत से देश में हाहाकार की स्थिति बन गई थी। बता दें कि शुक्रवार को बीते 24 घंटों के दौरान भारत में 43,393 नए मामले सामने आए और 911 संक्रमितों की मौत हुई।

ये भी पढ़ें- देश में कुछ दिनों से फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, नए खतरे की आहट !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More