अब मोरारजी देसाई ने कहा – ‘अभी तो मैंने नौजवानों जितने जन्मदिन ही मनाये हैं’

भारत के चौथे और पहले गैर कांग्रेस प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई की आज जयंती है। उनका जन्म आज ही के​ दिन साल 1896 को गुजरात के भदेली में हुआ था।

मोरारजी देसाई को एक गांधीवादी विचारधारा के राजनेता के तौर पर भी जाना जाता है। 24 मार्च 1977 को उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री का दायित्व ग्रहण किया और 28 जुलाई 1979 तक वे इस पद पर रहे।

उनके नाम उनके जन्मदिन से जुडे़ कई रोचक प्रसंग दर्ज हैं। अपने राजनीतिक जीवन में लंबे उतार चढ़ाव देखने के बाद 24 मार्च 1977 को उन्होंने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला तब वो 81 वर्ष के थे।

अभी मैं बूढ़ा हुआ ही कहां हूं?-

इसे लेकर पत्रकारों ने उनसे पूछा कि उनकी ज्यादा उम्र के कारण कहीं उन्हें प्रधानमंत्री पद के दायित्वों के निर्वहन में असुविधा तो नहीं होती।

उनका जवाब था- नहीं भाई, इसका तो सवाल ही नहीं उठता। अभी मैं बूढ़ा हुआ ही कहां हूं? मैंने तो देश के नौजवानों जितने ही जन्मदिन मनाये हैं। कुल जमा बीस या इक्कीस। क्योंकि मेरा जन्मदिन हर साल नहीं आता।’

पीएम मोदी ने किया देसाई को किया नमन-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरारजी देसाई की जयंती पर उन्हें नमन किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोरारजी देसाई ने हमेशा अनुशासन और सिद्धांतों पर आधारित राजनीति की, जिसके लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। पीएम ने इस मौके पर एक वीडियो भी साझा किया है।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई को भारत सरकार की ओर से ‘भारत रत्न’ तथा पाकिस्तान की ओर से ‘तहरीक-ए-पाकिस्तान’ का सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान प्राप्त है।

यह भी पढ़ें: …जब हरे रंग की लुंगी पहने दाढ़ी रख कर जॉर्ज फर्नांडिस के सुरक्षा गार्ड बने थे मोदी

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की कार्यकाल की आखिरी ‘मन की बात’

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)