मुरादाबाद: पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया 1 लाख का इनामी खनन माफिया जफ़र
यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने 1 लाख के इनामी खनन माफिया जफ़र को गिरफ्तार कर लिया है. मुरादाबाद के शहर एसपी अखिलेश भदौरिया ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जफ़र के पैर में गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया है. आगे की जांच की जा रही है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दें आरोपी जफ़र बीते बुधवार की रात को उत्तराखंड के भरतपुर गांव में पुलिस टीम पर हमला कर फरार हो गया था.
He has been shot in the leg and is undergoing treatment. During the encounter one constable also got injured. Further investigation is being done: Akhilesh Bhadoria, SP (City), Moradabad
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 15, 2022
एडीजी बरेली जोन राज कुमार ने जफ़र पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके बाद से आरोपी जफ़र की तलाश में पुलिस की 15 टीमें लगी थीं. शनिवार को मुरादाबाद में सीएम योगीआदित्य नाथ का आगमन था. जिसे देखते हुए जिले की सुरक्षा कड़ी थी. देर रात बरेली जोन के एडीजी राज कुमार ने भी मुरादाबाद पहुंचकर समीक्षा की थी और जफ़र की गिरफ्तारी को लेकर भी रणनीति तैयार की थी.
डीआईजी शलभ माथुर ने बताया
‘जफ़र की तलाश में पुलिस टीमें जुटी थी. शनिवार सुबह करीब 05:00 बजे जफ़र बाइक से पाकबड़ा अगवानपुर बाईपास से होते हुए अमरोहा की ओर भाग रहा था. इसी दौरान पाकबड़ा समेत अन्य थानों की पुलिस ने उसे कैलसा रोड के पास पकड़ने की कोशिश की. उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. एक गोली जफर के पैर में लगी. इसके बाद वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया. इसी दौरान दौड़भाग में सिपाही संदीप भी सड़क पर गिरकर घायल हो गया. घायल जफर और सिपाही संदीप को तुरंत जिला अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस अफसरों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए हैं.’
12 अक्टूबर की शाम 05:00 बजे इनामी बदमाश व खनन माफिया जफ़र ठाकरद्वारा में कमालपुरी चौराहे के पास पुलिस और एसओजी पर फायरिंग कर उत्तराखंड सीमा में घुस गया था. आरोपी जफ़र उत्तराखंड के भरतपुर गांव में गुरताज सिंह भुल्लर के मकान में घुस गया था. जफ़र का पीछा करते मुरादाबाद पुलिस टीम उत्तराखंड पहुंची थी. इस दौरान खनन माफियाओं ने पुलिस टीम को घेरकर बंधक बना लिया था और उनके असलहे छीनकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई थी. घटना में मुरादाबाद के 5 पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसके बाद से दोनों प्रदेशों की पुलिस खनन माफिया जफ़र की तलाश में बॉर्डर के जंगलों में कांबिंग कर रही थी.
इससे पहले, ठाकुरद्वारा में 13 सितंबर, 2022 को खनन माफिया और उसके गुर्गे एसडीएम और खनन अधिकारी पर हमला कर डंपर छुड़ाने के मामले में 5 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. डिलारी के काकरखेड़ा निवासी जफ़र और ठाकुरद्वारा के रतूपुरा निवासी दिलशाद फरार चल रहे थे, दोनों पर 50- 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
Also Read: खनन माफिया ने मुरादाबाद पुलिस पर की फायरिंग, महिला की मौत, 5 पुलिसकर्मी घायल