Moody’s:कोविड-19 से भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2.5 प्रतिशत रहेगी
आर्थिक वृद्धि सुस्त होने का अनुमान
कोरोनावायरस महामारी और मौजूदा लॉकडाउन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ने जा रहा है। Moody’s इंवेस्टर सर्विस ने भी इस वित्तीय वर्ष के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया है। गुरुवार को जारी ग्लोबल मार्केट आउटलुक 2020-21, में Moody’s ने कहा कि कम वृद्धि दर के साथ, आय में भारी कमी होगी, जो घरेलू मांग को और कमजोर करेगा और अगले वित्तीय वर्ष में पेस ऑफ डिमांड में कमी आएगी।
2020-21 के लिए, इसने भारत का जीडीपी अनुमान 5.8 प्रतिशत रखा है।
यह भी पढ़ें : मंडियों में दिख रही है मनमानी तो दुकानों पर दिख रही है ‘सोशल डिस्टेंसिंग’
आर्थिक वृद्धि सुस्त होने का अनुमान
Moody’s के बयान के अनुसार, ” भारत सरकार(बीएए2 नेगेटिव) और दक्षिण अफ्रीका(बीएए3) ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। हम इन कदमों से दोनों देशाों में आर्थिक वृद्धि सुस्त होने का अनुमान लगा रहे हैं। हम 2020 के लिए भारत के वृद्धि दर का अनुमान 2.5 प्रतिशत लगा रहे हैं और अगले वर्ष के लिए यह अनुमान 5.8 प्रतिशत है।”
कोविड-19 : वैश्विक मामलों की संख्या 5 लाख पार
दुनिया भर में गुरुवार दोपहर तक कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख से पार हो गई, जबकि महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 22 हजार से अधिक पहुंच गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 510,108 रही, जबकि इसके कारण अब तक 22,993 मौतें देखने को मिली हैं।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन: DM ने की गरीबों की मदद की अपील, तो शहर में लग गई मददगारों की लाइन
सबसे अधिक प्रभावित इटली
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसएसई के हवाले से कहा कि चीन के अलावा इटली, अमेरिका, स्पेन, जर्मनी, ईरान, फ्रांस और स्विट्जरलैंड उन देशों में शामिल हैं, जहां संक्रमित लोगों की संख्या दस हजार के पार है। इनमें भी सबसे अधिक प्रभावित इटली है, जहां इस महामारी के चलते कुल 8,165 लोगों की मौत हुई है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)