काशी में मोहन भागवत का तूफानी दौरा, इंटरनेशनल टेंपल कन्वेंशन एक्सपो को संबोधित करेंगे मोहन भागवत

0

वाराणसी: 22 से 24 जुलाई तक काशी में देशभर के धर्म गुरुओं का सम्मेलन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक हम के सरकार्यवाह भागवत करेंगे. इस कार्यक्रम में 26 देशों के 400 से ज्यादा प्रमुख मंदिरों के महंत हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन में जैन, बौद्ध, सिख और सनातन धर्म के धर्माचार्य भाग लेंगे.इस सम्मेलन में जैन, बौद्ध, सिख और सनातन धर्म के धर्माचार्य भाग लेंगे। मोहन भागवत सभी प्रमुख धर्माचार्यों से मुलाकात कर बड़ी रणनीति तैयार करने वाले हैं. इंटरनेशनल टेम्पल कन्वेंशन एक्सपो के तहत सभी धर्माचार्य एक झंडे के नीचे अपने विचार रखेंगे. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मंदिरों, गुरुद्वारों सहित सभी स्थानों के प्रबंधन, संचालन और विकास पर चर्चा करना होगा.

मोहन भागवत का तूफानी दौरा…

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ग़ाज़ीपुर, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज और काशी के तूफानी दौरे पर हैं. ऐसे में मठ-मंदिरों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक एक बड़ा संदेश भी दे रही है. मोहन भागवत हथियाराम मठ भी जाएंगे. हथियाराम मठ के अनुयायी देश-विदेश में फैले हुए हैं, ऐसे में मोहन भागवत का मठ में जाना 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा संकेत है. मठ और मंदिर के मिलन के बहाने जनाधार बढ़ाने की कोशिश है. संघ प्रमुख का ग़ाज़ीपुर, खबराम मठ का दौरा इस बात का संकेत नहीं है. मिर्ज़ापुर में अड़गड़ानंद आश्रम का दौरा भी बहुत कुछ संकेत करता है. अड़गड़ानंद महाराज के अनुयायी विदेशों में भी फैले हुए हैं.

क्यूरेटर मेघा घोष ने बताया अतुल्य भारत का हिस्सा…

इंटरनेशनल टेम्पल कन्वेंशन एक्सपो की क्यूरेटर मेघा घोष ने बताया कि यह कार्यक्रम 3 दिनों का है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य मंदिरों को विकसित और सक्षम बनाना है. ये सभी कार्यक्रम अतुल्य भारत का हिस्सा हैं। इस पूरे कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय सहयोग कर रहा है. इस सम्मेलन में मंदिरों में भीड़, कचरा प्रबंधन, बुनियादी सेवाओं में सुधार पर विशेष चर्चा होगी.

 

महत्वपूर्ण मंदिरों का प्रतिनिधित्व होगा…

काशी विश्वनाथ मंदिर, महाकाल मंदिर, राम मंदिर अयोध्या, चिदंबरम मंदिर, विरुपाक्ष मंदिर, पटना साहेब गुरुद्वारा इस सम्मेलन का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से काशी विश्वनाथ मंदिर की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को रोल मॉडल के तौर पर सबके सामने रखा जाएगा.

Also Readगंगा घाट किनारे चल रहें सेक्स धंधे, होटल के कमरे में मिले युवक-युवतियां

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More