T-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में हफीज की वापसी
श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मोहम्मद हफीज की वापसी हुई है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 26 अक्टूबर से टी-20 सीरीज खेली जाएगी। वर्तमान में दोनों टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं।
ALSO READ : HEALTH : पुरुषों को भी होता है ‘स्तन कैंसर’
पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं किया गया था
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हफीज को हाल ही में विश्व एकादश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं किया गया था।
also read : Diwali special : जानिये क्यों होती हैं उल्लू की पूजा, कहा दी जाती हैं बलि
सीरीज के लिए टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे
विश्व एकादश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाली पाकिस्तान की टी-20 टीम में तीन खिलाड़ियों उमर अमीन, फहीम अशरफ और आमेर यमीन को इस सीरीज के लिए भी बरकरार रखा गया है, वहीं सोहेल खान श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।
ALSO READ : इंग्लैंड U-17 टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश कोच कूपर’
वहीं तीसरा टी-20 मैच लाहौर में खेला जाएगा
पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले दो मैच अबु धाबी में खेले जाएंगे, वहीं तीसरा टी-20 मैच लाहौर में खेला जाएगा।
also read : ‘धनतेरस’ पर बाजारों में उपहारों की ‘बौछार’
पाकिस्तान टी-20 टीम : सरफराज अहमद (कप्तान, विकेटकीपर), फखर जमान, अहमद शाहजाद, बाबर आजम, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, आमेर वसीम, मोहम्मद आमिर, रुमान रईस, उस्मान खान, उमर अमीन।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)