यूपी में भाजपा की हार के लिए मोदी- योगी जिम्मेदार नहीं…, उमा भारती का बड़ा बयान
UP politics: भाजपा की फायर ब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भाजपा की हार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उमा भारती ने कहा कि- लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के लिए केवल प्रधानमंत्री मोदी और योगी को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद भी राज्य में भाजपा का प्रदर्शन ख़राब रहा. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में मंदिर बनने के बाद भी केवल 33 सीटें मिली हैं.
मीडिया से रूबरू हुई उमा भारती…
मीडिया के बातचीत करते हुए उमा भारती ने कहाकि राज्य में भाजपा की हार के लिए केवल मोदी- योगी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए, क्योकि 6 दिसंबर 1992 को भी बाबरी मस्जिद गिराने के बाद भी भाजपा हारी थी. लेकिन हमने कहीं अपने एजेंडे से अयोध्या में राम मंदिर को नहीं हटाया और न कभी अयोध्या को वोट बैंक से जोड़ा. इसी तरह अब हम मथुरा- कशी को भी अपने वोट में नहीं जोड़ सकते.
जो भाजपा को वोट ना दे, वह रामभक्त नहीं?…
उमा भारती ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि जो भाजपा को वोट ना दे वह रामभक्त नहीं. हर रामभक्त भाजपा को वोट देगा, ऐसा अहंकार हमें नहीं पालना चाहिए. पहले हिंदू समाज का मन समझना होगा. हिंदू समाज, समाज व्यवस्था और धर्म व्यवस्था को एक नहीं करता है.
इस्लामिक समाज है जो समाज व्यवस्था और धर्म व्यवस्था को एक करके चलता है. उसी हिसाब से अपना वोट देता है. लेकिन हिंदू समाज सामाजिक व्यवस्था के अनुरूप वोट देता है. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हिंदुओं की रामभक्ति कम हो गई है. वे रामभक्त तो हैं, लेकिन किसी कारणवश वोट भाजपा को नहीं देना चाहते.
हम चाहते हैं कि भाजपा जीते 500 सीटें…
उमा भारती से जब पत्रकारों ने 400 पर सीटों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि हम 500 सीट जीतें लेकिन यह जनता का निर्णय है, और हम सब को जनता का निर्णय स्वीकार करना चाहिए. पार्टी स्तर पर निश्चित ही इस बात की समीक्षा की जा रही है कि इस चुनाव में कहां चूक हुई. आपेक्षित परिणाम क्यों नहीं आए.
Mann Ki Baat: फिर आपके बीच में हाजिर हूँ से लेकर एक पेड़ मां के नाम तक…