मीडिया से बातचीत से पहले मोदी ने अभिजीत बनर्जी को किया सचेत
नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद बुधवार को संवाददाताओं को उनके सवालों का दिलचस्प जवाब दिया।
उन्होंने बुधवार को मुलाकात के वक्त प्रधानमंत्री के ही एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वह संवाददाताओं के फेंके जाल में नहीं फसेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री उन्हें पहले ही सचेत कर चुके हैं।
अभिजीत ने की प्रेस कांफ्रेंस
पीएम से मुलाकात के बाद वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘मेरी बहुत सौहार्दपूर्ण और अच्छी मुलाकात हुई।
पीएम मोदी ने बातचीत की शुरुआत एक मजाक के साथ शुरू हुई कि कैसे मीडिया मुझे (मोदी विरोधी बातें करने लिए उकसाएगा।’
मोदी मीडिया वालों को खूब देख रहे
अभिजीत ने कहा प्रधानमंत्री टीवी देखते हैं और उनकी हर चीज पर नजर रहती है।
‘वो मीडिया वालों को भी देख रहे हैं। नोबेल विजेता ने कहा, वह (मोदी) टीवी देख रहे हैं।
आप लोगों को भी देख रहे हैं। उन्हें पता है कि आपलोग क्या करने की कोशिश में हैं।’
अभिजीत ने कहा कि उन्हें सब समझ आ रहा है
दरअसल, अभिजीत से किसी संवाददाता ने देश की आर्थिक सुस्ती पर उनके बयान के बाद हुई पीएम से मुलाकात पर टिप्पणी करने को कहा।
इस पर अभिजीत ने कहा कि उन्हें सब समझ आ रहा है कि मीडिया उनसे क्या कहलवाना चाहता है।
गौरतलब है कि अभिजीत ने कहा था कि बैंकिंग क्षेत्र का संकट बेहद गंभीर और भयावह है।
उन्होंने कहा था, ‘बेहद गंभीर और भयावह स्थिति है।
हमें इस पर चिंतित होना चाहिए। हमें कुछ महत्वपूर्ण और त्वरित बदलाव की जरूरत है।’
यह भी पढ़ें: अपना मजाक उड़वा रहे हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री : राजनाथ सिंह
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, लश्कर के तीन आतंकी किए ढेर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)